Serious Collision Between Two Bikes in Raghopur Leaves Five Injured सुपौल : दो बाइकों की आमने सामने की जोरदार टक्कर में पांच घायल, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsSerious Collision Between Two Bikes in Raghopur Leaves Five Injured

सुपौल : दो बाइकों की आमने सामने की जोरदार टक्कर में पांच घायल

राघोपुर में शुक्रवार रात सिमराही एनएच 27 50 पुल के पास दो बाइकों की टक्कर में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को राघोपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 24 May 2025 05:14 PM
share Share
Follow Us on
सुपौल : दो बाइकों की आमने सामने की जोरदार टक्कर में पांच घायल

राघोपुर । एक संवाददाता थाना क्षेत्र के सिमराही एनएच 27 50 पुल के पास शुक्रवार की रात करीब 6 बजे कट लेने के क्रम में दो बाइकों की आपस में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में दोनों बाइकों पर सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद घायलों को राघोपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जाता है कि अररिया जिले के ताड़ाबाड़ी थाना क्षेत्र निवासी दीवाकर विश्वास (18 वर्ष), मौसम कुमार (18 वर्ष) एक बाइक से किसी काम को लेकर सिमराही बाजार जा रहे थे। इसी क्रम में एक बाइक से सरायगढ़ भपटियाही थाना क्षेत्र के दाहोपट्टी निवासी जा रहे प्रतापगंज थाना क्षेत्र के तीनटोलिया वार्ड 8 निवासी बाबुनंदन साह (20 वर्ष), रमेश कुमार (20 वर्ष) , मनीष कुमार (19 वर्ष) और संजीव कुमार (19 वर्ष) से आमने सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई।

घटना के दोनों बाइक पर सवार पांच लोग घायल हो गए। वहीं ठोकर की आवाज सुनकर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने घायलों को इलाज के लिए राघोपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां घायलों का उपचार चल रहा है। थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि घटना को लेकर जांच पड़ताल की जा रही है। फिलहाल आवेदन नहीं मिला है। आवेदन अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।