आकाशीय बिजली गिरने से भैंस चराने गए युवक की मौत
रघुनाथपुर के राजपुर गांव में शुक्रवार को भारी बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से एक चरवाहा, प्रवीण यादव, की मृत्यु हो गई। प्रवीण अपनी मवेशियों के साथ पेड़ के नीचे छिपा था जब बिजली गिरी। उसे अस्पताल...

रघुनाथपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के राजपुर गांव के दियारे में शुक्रवार की दोपहर में भारी बारिश के दौरान गिरी आकाशीय बिजली के चपेट में आने से एक चरवाहा की मौत हो गई। जब यह घटना हुई गांव के अन्य चरवाहे भी उसके साथ ही थे। सभी अपने-अपने पशुओं को लेकर गए हुए। इसी बीच दोपहर करीब ढाई बजे आकाशीय बिजली प्रवीण यादव के शरीर पर गिर गई। इस घटना के तुरंत बाद दियारे में मवेशी चराने गए साथी चरवाहों ने इसकी सूचना परिजनों को दी और युवक को लेकर रेफरल अस्पताल लाए। लेकिन, यहां आने पर चेकअप के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
राजपुर के लोगों ने बताया कि कि 4 से 5 आकाशीय बिजली दियारा क्षेत्र में गिरी। इसमें 1 बिजली प्रवीण यादव के बिल्कुल करीब गिरी और उसकी जान ले ली। बताया जा रहा है बारिश से बचने के लिए प्रवीण पेड़ के नीचे था। साथी चरवाहा भी कुछ दूरी पर ही पेड़ के नीचे थे। पिछले साल ही हुई थी प्रवीण की शादी लालबाबू यादव के पुत्र प्रवीण यादव की पिछले साल ही शादी हुई थी। तीन भाइयों में प्रवीण मंझला भाई था। उसको अभी कोई संतान नहीं थी। इधर, इस घटना के बाद मृतक के माता-पिता, भाई-भौजाई और उनकी पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव के ही राजेश यादव ने बताया कि यह घटना बहुत ही दुखद है। पूरा मोहल्ला गमगीन हो गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।