Siwan District Meeting for Transparent Recruitment of Home Guards आज से राजेन्द्र स्टेडियम में नामांकन प्रक्रिया शुरू, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsSiwan District Meeting for Transparent Recruitment of Home Guards

आज से राजेन्द्र स्टेडियम में नामांकन प्रक्रिया शुरू

सीवान जिले में गृह रक्षकों के स्वच्छ नामांकन हेतु बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने नामांकन प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के दिशा-निर्देश दिए। 16 अप्रैल 2025 तक 20 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSat, 24 May 2025 02:07 PM
share Share
Follow Us on
आज से राजेन्द्र स्टेडियम में नामांकन प्रक्रिया शुरू

सीवान, निज प्रतिनिधि। गृह रक्षकों के स्वच्छ नामांकन हेतु गठित विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारी के साथ जिला पदाधिकारी सिवान की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में सिवान जिले में गृह रक्षकों के 231 पद पर नामांकन हेतु संपूर्ण प्रक्रिया को निष्पक्ष, स्वच्छ एवं पारदर्शी ढंग से सफलतापूर्वक संपन्न कराने के निमित्त जिला पदाधिकारी के द्वारा महत्त्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिया गया। समादेष्टा गृह रक्षा वाहिनी ने बताया कि16 अप्रैल 2025 तक लगभग 20 हजार आवेदन पत्र प्राप्त हुआ है। गृह रक्षक के पद पर नियुक्ति हेतु अभ्यर्थियों को 1600 मीटर की दूरी 06 मिनट में दौड़ कर पूरा करना है।

इसके बाद विभिन्न स्तर पर शारीरिक दक्षता जांच एवं चिकित्सकीय जांच में सफल होने वाले अभ्यर्थियों की मेधा सूची तैयार की जाएगी। शारीरिक दक्षता जांच संबंधित एजेंसी के द्वारा की जाएगी। सारी जांच प्रक्रिया राजेंद्र स्टेडियम, सिवान में की जाएगी। प्रभारी पदाधिकारी जिला सामान्य शाखा व समादेष्टा को निर्देश दिया गया है कि 24 मई से अवकाश के दिनों को छोड़कर लगातार अभ्यर्थियों का शारीरिक दक्षता की जांच व चिकित्सकीय जांच करवाने हेतु राजेंद्र स्टेडियम में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करें। साथ ही महिला व पुरुष अभ्यर्थियों का अलग-अलग दिवस के आधार पर रोस्टर तैयार कर ससमय में अभ्यर्थियों को सूचित करेंगे। प्रतीक्षा क्षेत्र एकता इंडोर स्टेडियम में बनाया गया है राजेंद्र स्टेडियम में लगभग चार रजिस्ट्रेशन काउंटर तैयार किया गया है। प्रतीक्षा क्षेत्र एकता इंडोर स्टेडियम को बनाया गया है। जिलाधिकारी के द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी -सह- नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि संबंधित एजेंसी द्वारा प्रतिनियुक्ति कर्मियों के अलावे सभी काउंटरों पर व अन्य कार्य के लिए कुशल फिजिकल शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति करें। जिला प्रबंधक डीआरसीसी सिवान को निर्देश दिया गया है कि संबंधित एजेंसी द्वारा प्रतिनियुक्ति कर्मियों के अलावे सभी काउंटरों पर एवं अन्य कार्य हेतु कुशल डाटा एंट्री ऑपरेटर की भी प्रतिनियुक्ति करेंगे। नोडल पदाधिकारी सभी काउंटरों की प्रतिदिन जांच करेंगे एवं अपने पर्यवेक्षण में डाटा संधारित करवाते हुए स-समय अभ्यर्थियों को टोकन उपलब्ध कराने हेतु यथोचित कार्रवाई करेंगे। स्टेडियम के मुख्य द्वार के बगल में प्रथम तल पर मेडिकल बोर्ड होगा राजेंद्र स्टेडियम के मुख्य द्वार के बगल में अवस्थित भवन के प्रथम तल पर मेडिकल बोर्ड कार्यरत रहेगा। विभिन्न जगहों पर डस्टबिन रखवाते हुए पानी टैंकर की भी व्यवस्था की जाएगी। प्रतिदिन शारीरिक दक्षता जांच व चिकित्सकीय जांच में सफल होने वाले अभ्यर्थियों का निष्पक्ष, स्वच्छ एवं पारदर्शी ढंग से मेधा सूची तैयार करेंगे। मेधा सूची को सूचना पट एवं एन आई सी पर अपलोड भी करने का निर्देश दिया गया है। शारीरिक दक्षता जांच एवं चिकित्सकीय जांच में सभी सफल अभ्यर्थियों का अंतिम रूप से जिला स्तर पर मेधा सूची तैयार कर प्रकाशित करवाया जाएगा। कोई अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता जांच व चिकित्सकीय जांच से संतुष्ट नहीं होता है तो वह जिला ग्रामीण विकास अभिकरण कार्यालय में दावा- आपत्ति दाखिल कर सकता है। डीएवी कॉलेज परिसर में वाहन पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी समादेष्टा व पुलिस उपाधीक्षक यातायात को निर्देश दिया गया है कि अपने स्तर से योजनाबद्ध तरीके से वाहन पार्किंग करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करेंगे। विभिन्न स्थलों पर अस्थाई रूप से सीसीटीवी कैमरा अधिष्ठापित करवाया जाएगा। आप सीसीटीवी की निगरानी में है इस आशय से संबंधित पंपलेट जगह-जगह चिपकाया जाएगा। प्रतिदिन रोस्टर वार वीडियोग्राफर एवं फोटोग्राफर की प्रतिनियुक्ति कर सारी गतिविधियों का वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी भी कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।