Farmers Prepare for Kharif Season as Rohini Nakshatra Begins Amidst Favorable Weather जमुई : रोहिणी नक्षत्र आज से होगा शुरू, बिचड़ा डालने की तैयारी में किसान, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsFarmers Prepare for Kharif Season as Rohini Nakshatra Begins Amidst Favorable Weather

जमुई : रोहिणी नक्षत्र आज से होगा शुरू, बिचड़ा डालने की तैयारी में किसान

जमुई में आज से रोहिणी नक्षत्र का प्रवेश हो रहा है, जिससे खरीफ सीजन की शुरुआत हो जाएगी। किसानों ने बिचड़ा डालने की तैयारी शुरू कर दी है। हाल में हुई हल्की बारिश से खेतों में नमी लौट आई है। मौसम अनुकूल...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 24 May 2025 06:25 PM
share Share
Follow Us on
जमुई : रोहिणी नक्षत्र आज से होगा शुरू, बिचड़ा डालने की तैयारी में किसान

जमुई। नगर प्रतिनिधि आज से रोहिणी नक्षत्र का प्रवेश हो जाएगा। इसके साथ ही खरीफ सीजन को लेकर किसानों की सक्रियता शुरू हो जाएगी। शनिवार तक मौसम काफी अनुकूल बना हुआ रहा। जिले में कई स्थानों पर मामूली बारिश हुई। मौसम की अनुकूलता के बीच जिले के किसान बिचड़ा डालने की तैयारी में जुट जाएंगे। हालांकि अभी भरपूर बारिश का किसानों को इंतजार है लेकिन सीजन की शुरुआत को लेकर किसान अभी से ही अपने कृषि उपकरणों को दुरुस्त करने में लग गए हैं। फिलहाल जिले में बिचड़ा और धान का आच्छादन का लक्ष्य निर्धारित नहीं किया गया है। लगातार चली हीटवेव के बाद हुई बारिश से खेतों में हल्की नमी लौट आई है।

मौसम का मिजाज अभी तक खरीफ के अनुकूल बनता दिख रहा है। इसको लेकर किसान धान का बिचड़ा डालने की तैयारी में जुट गए हैं। सोमवार तक खेतों में जहां धूल उड़ रही थी। जुताई संभव नहीं हो पा रही थी। लेकिन थोड़ी हुई बारिश से न केवल तापमान में गिरावट आई है, बल्कि खेतों में नमी लौट आने से किसानों के चेहरे पर रौनक लौट आई है। वैसे जिले में मौसम उतार-चढ़ाव वाला बना रहा। फिलहाल शनिवार को दिनभर लोग गर्मी से बेहाल रहे। हालांकि दिन में बादल छाए रहने के कारण धूप से राहत मिली। कृषि पदाधिकारी ने कहा कि 25 मई के बाद किसान धान के विचडा लगाने के लिए खेतों का तैयारी में जुड़ जाएंगे। बारिश हुई है कम, खरीफ सीजन में बेहतरी की आस : जिले में अभी तक अपेक्षाकृत कम बारिश हुई है। हालांकि इस वर्ष ला नीना के प्रभाव के कारण कुछ दिन शुष्क तो कुछ दिन नमी वाले मौसम को देखते हुए खरीफ सीजन में बेहतर बारिश का पूर्वानुमान जताया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।