ट्रक की टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्री की मौत
पत्नी-पुत्र घायल, जम्होर थाना क्षेत्र में घटी घटना में चल रहा है। मृतकों की पहचान ओबरा थाना क्षेत्र के शंकरपुर निवासी स्व. जयराम मेहता के 28 वर्षीय पुत्र सहेंद्र कुमार और उनकी तीन वर्षीय बेटी रीमा...

सदर प्रखंड के जम्होर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-139 पर चित्रगोपी मोड़ के समीप शुक्रवार को एक सड़क हादसे में बाइक सवार पिता और उनकी तीन वर्षीय पुत्री की मौत हो गई, जबकि पत्नी और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। मृतकों की पहचान ओबरा थाना क्षेत्र के शंकरपुर निवासी स्व. जयराम मेहता के 28 वर्षीय पुत्र सहेंद्र कुमार और उनकी तीन वर्षीय बेटी रीमा कुमारी के रूप में हुई है। सहेंद्र की पत्नी धनवंती कुमारी और उनका बेटा ऋषु राजकुमार गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस के अनुसार, सहेंद्र अपनी पत्नी और बच्चों को ससुराल से घर लौटते समय चित्रगोपी मोड़ के पास एक ट्रक की चपेट में आ गए।
घटना की सूचना मिलते ही जम्होर थानाध्यक्ष नितिन मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। दोनों घायलों को तत्काल सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद दोनों शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है। उन्होंने बताया कि चित्रगोपी मोड़ पर सड़क निर्माण कार्य के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। इस मोड़ पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। प्रशासन ने पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।