Inauguration of 13 71 Crore Development Projects in Siwan by Bihar Minister Jivesh Kumar नप व नगर पंचायतों की 50 योजनाओं का शिलान्यास व उदघाटन आज, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsInauguration of 13 71 Crore Development Projects in Siwan by Bihar Minister Jivesh Kumar

नप व नगर पंचायतों की 50 योजनाओं का शिलान्यास व उदघाटन आज

ममसीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता।पॉकेटमारो ने दर्जन भर लोगों के उड़ाये मोबाइल व रुपएसिसवन। अंबेडकर चौक पर हजारों की संख्या में जन सुराज के कार्यकर्ता प्रशांत किशोर के भव्य स्वागत में उमड़े वैसे ही पैकेट...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSat, 24 May 2025 02:07 PM
share Share
Follow Us on
नप व नगर पंचायतों की 50 योजनाओं का शिलान्यास व उदघाटन आज

ममसीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के आंबेडकर भवन के संवाद कक्ष में सीवान नगर परिषद व सात नगर पंचायत की 13 करोड़ 71 लाख 77 हजार की विभिन्न योजनाओं का उदघाटन व शिलान्यास शनिवार को किया जायेगा। इसमें नगर परिषद की 632.63 लाख की 25 योजनाओं का उदघाटन व शिलान्यास शामिल है। बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री जिवेश कुमार संवाद कक्ष से सीवान नगर परिषद समेत मैरवा, महाराजगंज, आंदर, गोपालपुर, बसंतपुर, बड़हरिया व गुठनी नगर पंचायत की कुल 50 योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। इसमें 5 करोड़ 34 लाख 83 हजार की 31 योजनाओं का शिलान्यास जबकि 8 करोड़ 36 लाख 94 हजार की 39 योजनाओं का नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री जिवेश कुमार उदघाटन करेंगे।

बहरहाल, नगर परिषद क्षेत्र में वार्ड 19 रेनुआ में रेनुआ-कंधवारा बाईपास रोड से बाल सुधार गृह तक पीसीसी सड़क व सीवान-मैरवा मुख्य मार्ग पर एनएच 227 ए पर 69.07 लाख के सड़क निर्माण का उदघाटन करेंगे। इसके अलावा वार्ड 2 में सड़क, सीवान-बड़हरिया रोड में सीआरसी नाला, शहर में दाहा नदी के किनारे घाट निर्माण, शहर में चकिया में ईंटकरण व पीसीसी सड़क निर्माण, वार्ड 42 में नाला-सड़क निर्माण, वार्ड 3, 2, 18, में सड़क निर्माण, वार्ड 11 में पेभर ब्लॉक लगाने, वार्ड 42 में पीसीसी सड़क व आरसीसी नाला निर्माण, वार्ड 16 में मौली के बथान से पी देवी मोड़ तक सड़क व नाला निर्माण जबकि वार्ड 16 में सड़क व नाला निर्माण शामिल है। वहीं, वार्ड 12 में न्याय बिहार कॉलोनी में पार्क निर्माण, टड़वा में दाहा नदी के किनारे घाट निर्माण, वार्ड 11 में वीएम हाई स्कूल के पश्चिम दाहा नदी के किनारे घाट निर्माण का मंत्री उदघाटन करेंगे। नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री जिवेश कुमार वार्ड 9, 22, नई-बस्ती महादेवा में सड़क-नाला निर्माण, वार्ड 43 में आरसीसी नाला व स्लैब निर्माण, वार्ड 40 में आरसीसी नाला, पेभर ब्लॉक, वार्ड 29 व 12 में आरसीसी नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे। इधर, प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, आंबेडकर भवन के संवाद कक्ष में सीवान नगर परिषद व सात नगर पंचायत की विभिन्न योजनाओं का उदघाटन व शिलान्यास कार्यक्रम के उपरांत मंत्री कलेक्ट्रेट के सभागार में प्रशासनिक बैठक भी करेंगे। जिला प्रशासन के साथ होने वाली प्रशासनिक बैठक में डीएम व एसपी के अतिरिक्त नगर परिषद व नगर पंचायतों की मुख्य पार्षद व उप मुख्य पार्षद के अलावा ईओ, सभी विधायक व विधान पार्षद उपस्थित रहेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।