सूबे में व्यवस्था परिवर्तन कर जनता का राज लाएं : प्रशांत
बिहार में 'बिहार बदलाव यात्रा' के तहत प्रशांत किशोर ने सीवान में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि बिहार में नेता और अधिकारी रिश्वत ले रहे हैं। प्रशांत ने लोगों से अपील की कि वे अगली बार अपने...

दरौंदा, एक संवाददाता। बिहार में सम्पूर्ण क्रांति और व्यवस्था परिवर्तन के उद्देश्य से शुरू की गई 'बिहार बदलाव यात्रा' के तहत जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर आज सीवान पहुंचे। जनसभा को संबोधित करने से पहले प्रशांत किशोर ने सिसवन स्थित महेंद्रनाथ मंदिर जाकर पूजा-अर्चना की। जनसभा स्थल पर पहुंचने के दौरान प्रशांत किशोर का जिले के नोनीया पट्टी बघौना, सिसवन बाजार, चैनपुर बाजार, हसनपुरा बाजार, कर्मासी बाजार, अरजल बाजार, हरसर बाजार, दारौंदा बाजार, महराजगंज बाजार, राजेंद्र चौक, जिगवारा बाजार, पथेरा, कोरीगांव, मोराखास बाजार, बिमल चौक, चकबिरधी बाजार, भगवानपुर हाट बाजार आदि स्थानों पर बड़ी संख्या में लोगों ने स्वागत किया।
प्रशांत किशोर ने हसनपुरा प्रखंड स्थित मज़ार पर चादर चढ़ाई और बिहार बिहार की बेहतरी के लिए दुआ मांगी। दरौंधा बाजार में प्रशांत किशोर को लड्डुओं से तौला गया। प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में अधिकारी और नेता राशन कार्ड बनाने से लेकर जमीन की रसीद कटाने तक के लिए रिश्वत ले रहे हैं, जिससे आम लोग परेशान हैं। उन्होंने सीवान की जनता से अपील की कि उन्हें और उनके बच्चों को लूटने वाले नेताओं को वोट न दें। अगली बार अपने बच्चों के लिए वोट दें और बिहार में जनता का राज स्थापित करें। बिहार में व्यवस्था परिवर्तन कर जनता का राज स्थापित करने के लिए नेताओं का चेहरा देखकर वोट न करें। अगली बार वोट लालू, नीतीश और मोदी के चेहरे पर नहीं अपने बच्चों के चेहरे को देखकर दीजिएगा। अगली बार अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार के लिए वोट करें। प्रशांत किशोर ने जनता से बड़ा वादा करते हुए कहा कि दिसंबर 2025 से 60 साल से अधिक उम्र के हर पुरुष और महिला को 2000 रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।