इंदिरा नगर को मिली बड़ी राहत, शुरू हुआ पेयजल पाइपलाइन बिछाने का कार्य
- विधायक निधि से जारी हुई 10 लाख रुपये से अधिक की धनराशि, वर्षों पुरानी

हल्द्वानी। इंदिरा नगर वार्ड 32 के निवासियों के लिए शनिवार की सुबह उम्मीद की किरण लेकर आई। वर्षों से पेयजल संकट झेल रहे इस क्षेत्र में आखिरकार जल संस्थान ने पाइपलाइन बिछाने का कार्य शुरू कर दिया है। यह योजना विधायक सुमित हृदयेश की निधि से स्वीकृत 10 लाख रुपये से अधिक की राशि से संचालित की जा रही है। स्थानीय पार्षद फाईम जेबा सलमानी और पूर्व पार्षद शकील अहमद सलमानी ने क्षेत्र में लंबे समय से चल रही पेयजल समस्या को विधायक सुमित हृदयेश के समक्ष उठाया था। क्षेत्रवासियों की मांग पर विधायक ने व्यक्तिगत रूप से रुचि लेते हुए कार्य को प्राथमिकता में शामिल किया।
शनिवार को बरसाती क्षेत्र में जल संस्थान के सहायक अधिशासी अभियंता रविंद्र कुमार की निगरानी में कार्य शुरू हुआ। इस मौके पर मोहम्मद नबी, निजामुद्दीन सलमानी, सब्बू अहमद, शरीफ अहमद, शाहिद आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।