ऑपरेशन सिंदूर:: बच्चों से बोले राहुल गांधी, चिंता मत करो, सब ठीक हो जाएगा
पुंछ में राहुल गांधी ने बच्चों से मुलाकात की और कहा कि चिंता मत करो, सब ठीक हो जाएगा। उन्होंने पाक की गोलाबारी में मारे गए बच्चों के परिवारों से भी मिले और मुआवजा बढ़ाने की मांग की। उन्होंने कहा कि वे...

पुंछ, एजेंसी। भारत- पाकिस्तान में संघर्ष विराम के बाद पुंछ पहुंचे राहुल गांधी ने बच्चों से मुलाकात में कहा कि आप चिंता मत करो, सब ठीक हो जाएगा। पाक की गोलाबारी में 12 साल के जुड़वा भाई बहन और क्राइस्ट स्कूल के जैन अली और उरवा फातिमा की मौत हो गई थी। पुंछ पहुंचे राहुल गांधी ने उनके दोस्तों से मुलाकात में कहा, आप लोग पूरी मेहनत से पढ़ाई करो, खूब खेलो और बहुत सारे दोस्त बनाओ, चिंता नहीं करना है, सब ठीक हो जाएगा। बच्चों से बातचीत में उन्होंने कहा आप लोगों ने खतरे और संघर्ष को करीब से देखा है, लेकिन आपको घबराना नहीं है, सब कुछ पहले जैसा हो जाएगा।
बच्चों के चेहरे पर खुशी देखते ही बन रही थी। बच्चे राहुल गांधी से हाथ मिला रहे थे। स्कूल से निकलने से पहले राहुल ने बच्चों से कहा कि आप सबको मेरा खूब सारा प्यार। पहलगाम आतंकी हमले के बाद राहुल गांधी का ये दूसरा दौरा है। इससे पहले वे 25 अप्रैल को श्रीनगर गए थे और हमले में मारे गए लोगों के परिवार से मुलाकात की थी। मुआवजा बढ़ाने की मांग राहुल गांधी ने पाक के हमले में मारे गए लोगों के परिवार से मुलाकात की और बुरी तरह क्षतिग्रस्त घरों और धार्मिक स्थलों का मुआयना किया। लोगों ने कांग्रेस नेता से कहा कि वे मुआवजा राशि बढ़वाने के लिए हस्तक्षेप करें जिससे पूरी तरह तबाह हो चुके अपने घरों को ठीक करा सकें। इस दौरान उनके साथ जम्मू- कश्मीर में पार्टी के अध्यक्ष तारीक हमीद कर्रा समेत अन्य नेता भी मौजूद थे। जैसे- तैसे जान बचाई पुंछ का मुआयना करने के दौरान एक बच्ची ने राहुल गांधी को बताया कि हम पांच बहनें हैं। पिता की 16 साल पहले मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान ने जब हमला किया तब पूरा परिवार भूतल पर था। हम लोगों ने जैसे-तैसे भागकर जान बचाई थी। बच्चियों ने बताया कि वो मंजर हम कभी भुला नहीं पाएंगे। घर को भारी नुकसान होने से हमारी मुश्किल बढ़ गई है। करीब से देखा दर्द एक्स पर पोस्ट में राहुल गांधी ने कहा कि मैं पाक के हमले से प्रभावित मंदिर, गुरुद्वारा और मदरसे में गया। उन्होंने कहा कि लोगों को जो नुकसान हुआ वो किसी बड़ी त्रासदी से कम नहीं है। दौरे के दौरान मैंने हर ओर टूटे मकान, बिखरा सामान, नम आंखें और हर कोने में अपनों को खोने का दर्द करीब से देखा है। मैं पीड़ित परिवारों के साथ मजबूती से खड़ा हूं। उनकी मांगें और मुद्दे राष्ट्रीय स्तर पर ज़रूर उठाऊंगा। हमें बांटने और तोड़ने की कोशिश करने वाले कभी सफल नहीं होंगे। हम हमेशा एकजुट रहकर, डटकर जवाब देंगे। राहुल गांधी, नेता, कांग्रेस
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।