सहरसा : पिता के आवेदन पर हत्या का मुकदमा दर्ज
सहरसा में कोसी कालोनी में युवक अश्वनी कुमार की हत्या का मामला दर्ज हुआ है। उसके पिता उमेश पासवान ने आरोप लगाया कि कुछ अज्ञात लड़कों ने उसे दुकान से बुलाया और हत्या की। शव एक खंडहर भवन में मिला। पिता...

सहरसा । नगर संवाददाता कोसी कालोनी में हुई युवक हत्याकांड में मृतक के पिता के आवेदन पर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। पिता उमेश पासवान ने बताया कि मेरा पुत्र अश्वनी कुमार कोसी चौक पर पान दुकान चलाता था। 22 मई को शाम 7:30 शाम बजे में दुकान पर बैठा था उसी क्रम में कुछ अज्ञात लड़का मेरे दुकान पर आया और मेरे पुत्र को कहीं जाने को कहा।अश्वनी ने अपने छोटे भाई घनश्याम कुमार को दुकान पर बैठा कर कोसी कॉलोनी की तरफ निकल गया। जाने के दौरान उसने मेरे चचेरे भाई के पुत्र दिलखुश कुमार से उसका मोबाइल यह मांगकर ले गया।
कि 10 मिनट में आते हैं। मोबाइल मे मेरे पुत्र का भी सीम लगा हुआ था। 10 मिनट बाद दिलखुश कुमार द्वारा अपने सगे-संबंधियों के फोन से उस मोबाइल पर कॉल करना शुरू किया। जिसमें कि सिर्फ एक बार ही कॉल रिसिव कर बोला कि पांच मिनट में आते हैं। जब देर रात तक मेरा पुत्र घर नहीं आया तो काफी खोजबीन किया गया। मोबाइल पर कॉल भी किया गया लेकिन फोन नहीं उठा। जब सुबह हुआ तब खोजबीन के दौरान कॉल करने पर 10 बजे मोबाइल भी स्वज ऑफ हो गया। शुक्रवार को करीब 12:30 बजे दिनकुछ चुनने-बिछने वाली महिला द्वारा कोसी कालोनी स्थित निरीक्षण भवन के उत्तर वाली खंडहर भवन में में मेरे पुत्र का शव देख हो-हल्ला किया। पिता ने मामले में कोसी चौक से दक्षिण इनकम टैक्स आफिस समीप किराये के मकान में रहने वाले मधेपुरा जिले के गवालपारा निवासी सुशील सिंह के पुत्र राहुल कुमार सिंह, शिवजी कुमार, मधेपुरा जिले के सुखासन निवासी सुधाकर कुमार एवं अन्य अज्ञात के साथ मिलकर साजिश के तहत हत्या करने की आंशका व्यक्त किया है। पिता ने बताया कोसी चौक समीप रहने वाले सुधाकर कुमार से मेरा पुत्र काफी नजदीक था। दोनों में कुछ दिन पूर्व किसी बात को लेकर गाली गलौज एवं वात-विवाद भी हुआ था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।