सात प्रशिक्षु खिलाड़ी बिहार हैंडबॉल टीम में चयनित
हैंडबॉल एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा गोरखपुर में आयोजित राष्ट्रीय फेडरेशन कप के लिए बिहार की 18 सदस्यीय टीम में रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकादमी की सात प्रशिक्षु खिलाड़ियों का चयन किया गया है। चयन 19 मई...
Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSat, 24 May 2025 02:06 PM

मैरवा। हैंडबॉल एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में आयोजित राष्ट्रीय फेडरेशन कप के लिए घोषित बिहार की 18 सदस्यीय टीम में रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकादमी की सात प्रशिक्षु खिलाड़ियों का चयन किया गया है। निदेशक सह संस्थापक संजय पाठक ने बताया कि इन सभी खिलाड़ियों का चयन 19 मई को पटना के दानापुर में आयोजित एक दिवसीय चयन शिविर में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। सिंधु कुमारी, निशा कुमारी, अंजली कुमारी, एवं निक्की कुमारी, सुमन कुमारी, रुबी कुमारी और ज्योति कुमारी का चयन किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।