शहर में अवैध रूप से लग रहे तहबाजारी पर रोक नहीं
फरीदाबाद में अवैध बाजारों पर नगर निगम के आदेशों का कोई असर नहीं दिख रहा है। नंगला सरपंच चौक पर एक बार फिर अवैध बाजार लगा, जिससे लोगों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ा। नगर निगम ने ऐसे बाजारों के...

फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। शहर में अवैध रूप से लगने वाले बाजारों पर नगर निगम के तमाम आदेशों के बावजूद कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है। शुक्रवार को नंगला सरपंच चौक पर एक बार फिर अवैध बाजार लगाया गया, जिससे जहां एक ओर नगर निगम को राजस्व का भारी नुकसान हुआ, वहीं दूसरी ओर लोगों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ा। शहर के सेक्टर व कॉलोनियों में जगह-जगह खाली पर जमीन पर अवैध रूप से सप्ताहिक बाजार लग रहे हैं। इनमें सेक्टर-52, नंगला सरपंच चौक, एयरफोर्स रोड, जीवन नगर, गौंछी, सरूरपुर श्याम नगर फेस दो मुख्य रूप से बाजार लग रहे हैं।
इन्हें लेकर कई बार नगर निगम द्वारा लगाए जा रहे समाधान शिविर में शिकायतें आ चुकी हैं। इसके अलावा अधिकारियाें के पास आये दिन शिकायतें आती हैं। चार माह पहले आई शिकायत में तत्कालीन नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त स्वप्लिन रविंद्र पाटिल ने पुलिस में केस दर्ज कराने की बात कही थी। पिछले दिनों नगर निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने भी अधिकारियों को ऐसे बाजार लगाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए थे। बावजूद इसके बाजारों पर कोई लगाम नहीं लग रही है। ये बाजार सड़क किनारे ही लगा दिए जाते हैं, जिससे वहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को घंटों जाम में फंसना पड़ता है। नगर निगम प्रशासन की अनदेखी के चलते कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। भारी भीड़भाड़ और अव्यवस्थित पार्किंग के कारण कोई अप्रिय घटना घटने का खतरा लगातार बना हुआ है। स्थानीय निवासी राजेश कुमार का कहना है कि हमने कई बार पुलिस और निगम अधिकारियों को शिकायत दी है, लेकिन हर बार आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिलता। जब तक कोई बड़ी घटना नहीं होगी, प्रशासन शायद नहीं जागेगा। अवैध समाप्तिक बाजार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। यदि एनआईटी क्षेत्र में कहीं अवैध रूप से बाजार लग रहे हैं तो उनकी जांच कराई जाएगी, आयोजक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। - हितेंद्र शर्मा, संयुक्त आयुक्त, नगर निगम
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।