Water Crisis in Palwal Illegal Connections from Rainwell Lines Cause Shortage लाइन में अवैध कनेक्शन से पेयजल संकट, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsWater Crisis in Palwal Illegal Connections from Rainwell Lines Cause Shortage

लाइन में अवैध कनेक्शन से पेयजल संकट

हथीन क्षेत्र में कई गांवों में लोग अवैध कनेक्शनों के कारण पेयजल की किल्लत झेल रहे हैं। पीने का पानी जमीन में उपलब्ध नहीं है, जिससे लोग टैंकर मंगवाने पर मजबूर हैं। विभाग ने 300 से अधिक अवैध कनेक्शन...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादSat, 24 May 2025 05:36 PM
share Share
Follow Us on
लाइन में अवैध कनेक्शन से पेयजल संकट

पलवल, संवाददाता। हथीन इलाके के कई गांवों में लोग रेनीवेल लाइन में अवैध कनेक्शन से पेयजल किल्लत झेल रहे हैं। विभाग भी इन अवैध कनेक्शन पर रोक नहीं लगा पा रहा। बता दें कि हथीन इलाके में पीने के पानी की भारी कमी है। यहां जमीन का पानी पीने योग्य नहीं होने के कारण गांव और शहर में पानी की किल्लत बनी रहती है। ज्यादातर हथीन को रेनीवेल से जोड़ा गया है, जहां से लोगों को पीने का पानी सप्लाई किया जाता है, लेकिन यहां के लोग इसका गलत तरीके से इस्तेमाल कर रहे हैं। रेनीवेल के पानी की बडी पाइप लाइन में सुराख कर खेतों में पानी चलाते हैं या अन्य कामों में इस्तेमाल करते हैं।

इस कारण आगे की पानी की सप्लाई रुक जाती है। गर्मियों में तो समस्या और बढ़ जाती है। अधिकांश लोग अपने खर्चे पर पानी के टैंकर मंगवाकर काम चला रहे। वहीं, टैंकर मालिक महंगे दामों में पानी को बेचते हैं। मामले में पब्लिक हेल्थ के एसडीओ राजवीर सिंह का कहना है कि विभाग की तरफ से पीने के पानी की पूरी सप्लाई की हुई है। अगर कहीं सप्लाई में दिक्कत आ रही है तो वहां सप्लाई करवाई ठीक करवा दी जाएगी। यहां लोग बड़ी लाइन में अवैध तरीके से कनेक्शन कर लेते हैं इस कारण समस्या बनी है। विभाग ने पिछले दस दिनों में करीब साढ़े तीन सौ अवैध कनेक्शनों को काटा है। इन गांवों में है दिक्कत पचानका शहर, बूराका, मोहमदका, खिल्लूका, अंधरोला, मलाई सहित अन्य गांवों के लोग काफी दिनों से पीने के पानी की किल्लत झेल रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।