विधायक से होटल बंद कराने की गुहार
बल्लभगढ़ के नवलू कॉलोनी के लोग नाहर सिंह मेट्रो स्टेशन के पास बढ़ते होटलों से परेशान हैं। शनिवार को विधायक मूलचंद शर्मा को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें आरोप लगाया गया कि इन होटलों में असामाजिक तत्व आते...

बल्लभगढ़, संवाददाता। रेलवे रोड के आसपास नवलू कॉलोनी (कृष्ण विहार) के लोग नाहर सिंह मेट्रो स्टेशन के पास काफी संख्या में होटल खुलने से परेशान हैं। इसको लेकर शनिवार को लोग विधायक मूलचंद शर्मा से सेक्टर-8 स्थित उनके कार्यालय में जाकर ज्ञापन सौंपा। लोगों का आरोप है कि इन होटलों में सुबह से लेकर रात तक असामाजिक तत्वों का आना-जाना लगा रहता है। इससे घरों की बहन-बेटियों को परेशानी होने लगी है। आरोप है कि पुलिस प्रशासन भी कोई कार्रवाई नहीं करता है। विधायक मूलचंद शर्मा ने लोगों को आश्वासन दिया कि क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे होटलों पर कार्रवाई की जाएगी।
इस मौके पर उनके साथ स्थानीय पार्षद सोनू वैष्णव और कॉलोनी के सुरेंद्र कुमार यादव,धर्मपाल रावत, एम.एस मान, कमल सोलंकी, धर्मपाल यादव,अनिल बंचारी काफी संख्या में लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।