किशनगंज : जिप सदस्य ने पाटकोइ पंचायत में विद्यालयों का किया निरीक्षण
बिशनपुर। निज संवाददाता कोचाधामन प्रखंड के जिला परिषद क्षेत्र संख्या 10 के जिला परिषद

बिशनपुर। निज संवाददाता कोचाधामन प्रखंड के जिला परिषद क्षेत्र संख्या 10 के जिला परिषद सदस्य ई नासिक नदिर ने शनिवार को पाटकोइ पंचायत के वार्ड नं 01,02,03 व 04 अंतर्गत अवस्तिथ विभिन्न प्राथमिक व मध्य विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान जिप सदस्य ने छात्रों के साथ संवाद करते हुए विद्यालय की विधि व्यबस्था का जायजा लेते हुए बच्चो को नियमित रूप से विद्यालय आने तथा मन लगाकर पढ़ाई करने की अपील की। उन्होंने ने विद्यालय के शिक्षकों से कक्षाये नियमित रूप से लेने को कहा ताकि बच्चो को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले। वही इस दौरान जिप सदस्य ने प्राथमिक विद्यालय सैकड़ों छात्र व छात्राओं के बीच कलम व कॉपी का भी वितरण किया।
मौके पर वार्ड ,अहमद राजा, मुंशी रजा, मुसर्रफ आलम, तौकीर आलम व विद्यालय के शिक्षकगण उपस्थित थे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।