बच्चों को लेखन सामग्री और ड्रेस बांटी
देहरादून में मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन ने मन्नुगंज के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में छात्रों को लेखन सामग्री और स्कूल यूनिफॉर्म वितरित की। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ समाज सेवकों और संगठन के...

देहरादून। मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन की ओर से डांडीपुर हकीकत राय नगर मन्नुगंज में राजकीय प्राथमिक विद्यालय में छात्र-छात्राओं को लेखन सामग्री वितरण किया गया। राजकीय प्राथमिक विद्यालय में जीपीएस बिंदाल मार्ग में अध्ययन कर रहे बालक एवं बालिकाओं को संगठन द्वारा स्कूल यूनिफॉर्म दी गई। वरिष्ठ समाज सेवक वैभव गोयल, मीनू गोयल चौधरी, करनल आईपीएस वालिया, खुशबू गुप्ता का सहयोग रहा। संगठन के अध्यक्ष सचिन जैन, अति विशिष्ट अतिथि सचिन गुप्ता, अंकुर जैन, रहे। संचालन प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन ने किया। इस दौरान महानगर अध्यक्ष जितेंद्र डंडोना, प्रदेश महासचिव सरदार देवेंद्र पाल सिंह मोंटी, एसपी सिंह, रेखा निगम, महेंद्र जैन, पवन त्रिपाठी, मधु सिंह, शांति उनियाल, कुसुम, रीना आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।