Preparations for Amavasya Fair in Chitrakoot Security and Amenities for Thousands of Devotees चित्रकूट में ज्येष्ठ माह के अमावस्या मेला को लेकर शुरू की गई तैयारियां, Chitrakoot Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChitrakoot NewsPreparations for Amavasya Fair in Chitrakoot Security and Amenities for Thousands of Devotees

चित्रकूट में ज्येष्ठ माह के अमावस्या मेला को लेकर शुरू की गई तैयारियां

Chitrakoot News - चित्रकूट में 27 मई को होने वाले ज्येष्ठ माह के अमावस्या मेले की तैयारियों के लिए जिला प्रशासन ने बैठक की। 26 मई से श्रद्धालुओं का आगमन शुरू होगा। प्रशासन ने सुरक्षा, पेयजल, और स्वास्थ्य सेवाओं का...

Newswrap हिन्दुस्तान, चित्रकूटSat, 24 May 2025 09:31 AM
share Share
Follow Us on
चित्रकूट में ज्येष्ठ माह के अमावस्या मेला को लेकर शुरू की गई तैयारियां

चित्रकूट, संवाददाता। भगवान राम की तपोभूमि धर्मनगरी चित्रकूट में ज्येष्ठ माह के अमावस्या मेला को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरु कर दी है। आगामी 27 मई को अमावस्या मेला होगा। जिसमें एक दिन दिन पहले 26 मई से ही धर्मनगरी में श्रद्धालुओं का आवागमन शुरु हो जाएगा। प्रशासन ने मेला में लाखों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के साथ ही गर्मी को देखते हुए पेयजल, ठहरने आदि के इंतजाम की रणनीति बनाई है। कलेक्ट्रेट सभागार में एडीएम वित्त एवं राजस्व उमेशचन्द्र निगम ने अधिकारियों के साथ तैयारी बैठक की। कहा कि मेला में व्यवस्था संभालने के लिए सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट नामित किए गए हैं।

मजिस्ट्रेटों से कहा कि पुलिस अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर वह अपने-अपने तैनाती स्थलों में मौजूद रहेंगे। ईओ कर्वी व डीपीआरओ से कहा कि मेला क्षेत्र में साफ-सफाई तथा गोवंश कहीं नजर न आएं। रामघाट व परिक्रमा पथ पर साफ-सफाई की व्यवस्था अच्छी होनी चाहिए। जरुरत वाले स्थानों में जनरेटर रखवाएं जाएं। रामघाट व परिक्रमा मार्ग में सीसीटीवी कैमरे संचालित रहें। दुकानदार किसी भी तरह से अतिक्रमण न करने पाएं। एंबुलेंस व स्वास्थ्य टीम की तैनाती रहे। उन्होंने जल संस्थान से कहा कि गर्मी को देखते हुए टैंकर आदि के माध्यम से पूरे मेला क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त करते हुए जहां तार-खंभे लटके हो, उसे ठीक कराया जाए। अधिशासी अभियंता सिंचाई को निर्देश दिए कि रामघाट में नदी की सफाई के साथ ही डूबने से बचाव के लिए बेरिकेडिंग, गोताखोर, नाव आदि का इंतजाम कराएं। एआरटीओ, सीओ व यातायात प्रभारी भ्रमणशील रहकर यातायात संबंधी व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखें। टैक्सी-टेंपो में अधिक सवारी लेकर न जाने पाएं। भीड़ को देखते हुए पार्किंग व्यवस्था कराई जाए। पुलिसकर्मियों से कहा कि रेलवे स्टेशन में भीड़ अधिक होती है। वहां पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल लगाएं। बैठक में एएसपी सत्यपाल सिंह, सहायक आयुक्त स्टांप श्यामसुंदर यादव, सीओ सिटी राजकमल, अधिशासी अभियंता जलनिगम एके भारती, डीआईओएस संतोष कुमार मिश्रा, ईओ लाल जी यादव, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी राजेंद्र कुमार आदि अधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।