Wheat Procurement Challenges in Jamui District Amid Price Decline गेहूं खरीद में सहकारिता विभाग जमुई हुआ शिथिल, Jamui Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJamui NewsWheat Procurement Challenges in Jamui District Amid Price Decline

गेहूं खरीद में सहकारिता विभाग जमुई हुआ शिथिल

गेहूं खरीद में सहकारिता विभाग जमुई हुआ शिथिल गेहूं खरीद में सहकारिता विभाग जमुई हुआ शिथिल गेहूं खरीद में सहकारिता विभाग जमुई हुआ शिथिल

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईSat, 24 May 2025 04:18 AM
share Share
Follow Us on
गेहूं खरीद में सहकारिता विभाग जमुई हुआ शिथिल

जमुई । हिन्दुस्तान संवाददाता जमुई जिले में गेहूं खरीद में सहकारिता विभाग हुआ शिथिल हो गया है। जिले के 133 पैक्स और 8 व्यापार मंडल को गेहूं खरीदने का लक्ष्य दिया गया था। एक महीना 23 दिन बीतने के बाद भी लक्ष्य से काफी पीछे चल रहा है। जिले में 62.950 एमटी गेहूं की खरीदारी हुई हैं। बाजार में गेहूं की दाम में गिरावट आई हैं उसके बाद भी गेहूं की खरीद नहीं हो रही है। व्यापारी किसानों से 2400 रुपए में गेहूं खरीद रहे हैं। सरकार द्वारा गेहूं की दाम 2425 है जिले में 1444 गेहूं की खरीद का लक्ष्य दिया गया जो किसी भी हाल में पूरा होना असंभव सा दिख रहा है।

1 अप्रैल से 15 जून तक होगी गेहूं की खरीद करने का डेट है। व्यापारी किसानों से 2400 रुपए क्विंटल गेहूं की खरीद कर रहा हैं। जबकि सरकार द्वारा गेहूं की दाम 2425 रुपए क्विंटल है। व्यापारी द्वारा तौल के तुरंत बाद पैसा दे दिया जाता है। जबकि सरकार द्वारा किसानों को पैसे लेने में बैंक का चक्कर लगाते लगाते चप्पल घीस जाता है। 1444 एमटी गेहूं की खरीद की जिले को लक्ष्य मिला है। जो किसी भी हाल में जमुई जिला का टारगेट पूरा नहीं हो सकता है। एक महीना 23 दिन बीतने के बाद जमुई जिले में गेहूं की खरीद अच्छा ढ़ंग से नहीं हुआ है। जिले में धान की खरीदारी के लिए 152 पैक्स और 9 व्यापार मंडल आपाधापी करते हैं लेकिन गेहूं खरीदारी में कोई खास मतलब नहीं रखते हैं। पिछले साल भी गेहूं की खरीदारी जमुई में खानापूर्ति हुई थी जबकि बिहार के अन्य जिलों में गेहूं की अधिप्राप्ति काफी हुई थी। जमुई जिला कृषि प्रधान जिला है। इस जिले के लोग कृषि पर ही आधारित है। गेहूं का भी फसल अच्छा हुआ है। जिले को 1444 हजार एमटी गेहूं की खरीद की लक्ष्य विभाग द्वारा मिला हैं। जिले के किसानों ने गेहूं बेचने के लिए 503 किसानों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी किया है। सहकारिता पदाधिकारी आकिब जावेद ने बताया कि सभी पैक्स अध्यक्षों से गेहूं की खरीद के लिए लगातार बात की जा रही है। सड़क पर जल जमाव से लोगों को हो रही परेशानी फोटो - 19 परिचय - सड़क पर जलजमाव का दृश्य झाझा, निज प्रतिनिधि असम हो रहे बारिश से प्रखंड क्षेत्र के महापुर गांव में बारिश से उत्पन्न हुए जलजमाव की स्थिति ऐसी है कि सड़क पर जमा हुआ है। झाझा से चाय, तुम्बा पहाड़, पारसी सहित आधे दर्जनो गांवों का मुख्य रास्ता महापुर होकर जाती है। झाझा प्रखंड मुख्यालय होने के कारण स्कूल, कॉलेज, चिकित्सा सहित बाजार के काम से लोगों का आना जाना लगा रहता है। जिससे पैदल, सायकिल, दोपहिया सहित पैसेंजर वाहन से प्रतिदिन सैकड़ों लोगों का प्रतिदिन आ आना जाना लगा रहता है। सड़क के पास के इलाके में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है। बारिश का पानी जमा होने के चलते लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे है। हल्की बारिश होने के बाद ही जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी है। इससे राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बाबा भोलेनाथ की नगरी में तिरंगा यात्रा एनडीए कार्यकर्ता के द्वारा महादेव सिमरिया मे निकाला गया तिरंगा यात्रा फोटो - 20 परिचय - तिरंगा यात्रा में शामिल लोग सिकंदरा, निज प्रतिनिधि भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को तबाह करने पर भारतीय सेना के सम्मान में शुक्रवार को एनडीए कार्यकर्ताओं के द्वारा महादेव सिमरिया में तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा भाजपा के महादेव सिमरिया के मंडल अध्यक्ष पवन वर्मा के नेतृत्व में निकाली गई। इस दौरान भाजपा काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता तिरंगा यात्रा में शामिल हुए। सभी कार्यकर्ता हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय के नारे लगाए गए। मंडल अध्यक्ष पवन वर्मा ने कहा कि भारत के सेना ने पाकिस्तान के आतंकी संगठन के ठिकानों पर तबाही मचाकर यह साबित कर दिया है कि कोई आंख दिखाएगा तो हम घर में घुसकर उसका मुंह तोड़ जवाब देंगे। पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेते हुए ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को हमारी सेना इसका करारा जवाब देकर बदला लिया है। तिरंगा यात्रा बाबा धनेश्वर नाथ मंदिर महादेव सिमरिया से शुरुआत की गई जो पुरे बजार का भ्रमण किया गया। इस दौरान मौके पर भाजपा के मंडल महामंत्री देवेंद्र कुमार सिंह, हरदेव सिंह, खैरा मंडल अध्यक्ष कन्हैया सिंह, गौरी शंकर सिंह, कृष्ण कुमार चंद्रवंशी, लोजपा के संगीता पासवान पप्पू मंडल, निरंजन कुमार तमोली, पिंकी देवी, रंजीत केसरी उर्फ जोशी, कार्तिक बर्मा, अनिल प्रताप, मकेश्वर रजक, शंभू सिंह, संजय सिंह, ओंकार प्रसाद बरनवाल, रतन पासवान, विकास कुमार, पवन मांझी, कौशल राम, बाबुल कुमार सिंह सहित दर्जनों की संख्या में एनडीए कार्यकर्ता शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।