चलती ट्रेन से मोबाइल छिनतई, प्राथमिकी
जसीडीह में वैद्यनाथधाम स्टेशन से जा रही डीएमयू ट्रेन में एक यात्री के बेटे से मोबाइल छिनतई की घटना हुई। पीड़ित कन्हैया कुमार ने बताया कि एक युवक ने चलती ट्रेन से उनके बेटे का मोबाइल छीना और भाग गया।...

जसीडीह,प्रतिनिधि। वैद्यनाथधाम स्टेशन से जसीडीह जा रही डीएमयू ट्रेन में एक यात्री के मोबाइल की छिनतई कर भागने की घटना सामने आई है। पीड़ित देवघर बेलाबगान के बेला आश्रम निवासी कन्हैया कुमार ने रेल पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि वह अपने नौ वर्षीय बेटे के साथ ट्रेन में यात्रा कर रहे थे। ट्रेन जैसे ही सत्संग हॉल्ट से खुली, तभी एक अज्ञात युवक ने चलती ट्रेन से उनके बेटे के हाथ से मोबाइल छीना और चलती ट्रेन से कूदकर फरार हो गया। घटना के बाद पीड़ित ने तुरंत रेल थाना जसीडीह में लिखित शिकायत दर्ज कराई। रेल पुलिस ने मामला दर्ज कर वैद्यनाथ ओपी को जांच के लिए सौंप दिया है।
पुलिस ने बताया कि घटनास्थल और आस-पास के क्षेत्रों में छानबीन की जा रही है और आरोपी की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। मोबाइल छिनतई की इस घटना से यात्रियों में दहशत का माहौल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।