BCCI आज करेगा इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान; जानें कब, कहां और कैसे देखें LIVE
Team India Squad Announcement Live Streaming- इंग्लैंड दौरे के लिए आज भारतीय स्क्वॉड का ऐलान हो सकता है। स्क्वॉड के ऐलान के साथ बीसीसीआई नए कप्तान का भी ऐलान करेगा।

Team India Squad Announcement Live Streaming- भारत के इंग्लैंड दौरे का आगाज अगले महीने 20 जून से होने जा रहा है। इस टूर पर टीम इंडिया WTC के नए चक्र की शुरुआत कर 5 मैच की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इंग्लैंड दौरे के लिए किन-किन खिलाड़ियों का टिकट कटेगा इसका ऐलान आज यानी शनिवार, 24 मई को बीसीसीआई करेगा। चयनकर्ताओं के लिए चिंता कब सबब रोहित शर्मा और विराट कोहली की खाली जगहों को भरना है। इन दोनों दिग्गजों ने इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। ऐसे में कौन टीम इंडिया का नया कप्तान होगा? कौन यशस्वी जायसवाल का ओपनिंग पार्टनर होगा? कौन विराट कोहली की जगह नंबर-4 पर लेगा? ऐसे कई सवालों का जवाब आज फैंस को मिल सकता है। हालांकि रिपोर्ट्स की मानें तो शुभमन गिल कप्तानी के प्रबल दावेदार हैं। आईए जानते हैं अब टीम इंडिया के स्क्वॉड अनाउंसमेंट को लाइव कब, कहां और कैसे देख सकते हैं-
इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कब होगा?
इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान आज यानी शनिवार, 24 मई को होगा।
इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कहां होगा?
इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए किया जाएगा।
इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कितने बजे होगा?
इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान 12:30 बजे के बाद होगा।
इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया के ऐलान की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान की लाइव स्ट्रीमिंग आप जियोहॉटस्टार पर देख सकते हैं।
इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया के ऐलान की लाइव टेलिकास्ट कहां देखें?
इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान का लाइव टेलिकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा।