यूपी के कई लड़कों को पाकिस्तान भेज चुका है हारुन, जासूसी के लिए किया जा रहा तैयार, ATS का खुलासा
पाक के लिए जासूसी में दिल्ली से गिरफ्तार हारुन यूपी के कई लड़कों को पाकिस्तान भेज चुका है। इन्हें भी जासूसी करने के लिए तैयार किया जा रहा है। यह खुलासा हारुन से पूछताछ में एटीएस ने किया है।

देश विरोधी संगठन बनाने और गोपनीय सूचनाएं पाकिस्तान भेजने के आरोप में दिल्ली से गिरफ्तार हारुन ने यूपी के कई लड़कों को पाकिस्तान भेजा है। इन लड़कों को कई तरह की ट्रेनिंग दी जा चुकी है। इन्हें भी जासूसी करने के लिए तैयार किया जा रहा है। यह खुलासा पाकिस्तान के लिए जासूसी में अरेस्ट हारुन से पूछताछ में एटीएस ने किया है। इसी आधार पर एटीएस जल्दी ही हारुन और वाराणसी से गिरफ्तार मो. तुफैल को रिमाण्ड पर लेगी।
हारुन पाकिस्तान उच्चायोग के कर्मचारी मुजम्मल हुसैन से अक्सर मिलने जाता था। उसने मुजम्मल के बारे में भी कई जानकारियां दी है। भारत सरकार ने मुजम्म्ल को देश छोड़ने का आदेश दे रखा है। मुजम्मल से साठगांठ की वजह से ही उसने उत्तर प्रदेश के कई युवकों को पाकिस्तान भेजा। उसकी वजह से ही आसानी से वीजा मिल जाता था। हारुन के मुताबिक, पाकिस्तान भेजने से पहले लड़कों को कई तरह की ट्रेनिंग दी गई। बकायदा उन्हें जासूसी के लिए तैयार किया जा रहा है। पूछताछ के दौरान हारुन से मिली कई जानकारियों के आधार पर ही एटीएस अपनी पड़ताल आगे बढ़ा रही है। यह भी पता किया जा रहा है कि हारुन और वाराणसी से पाक के लिए जासूसी में अरेस्ट तुफैल का एक दूसरे से सम्बन्ध तो नहीं है। दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान की एक ही खुफिया एजेन्सी के लिए काम कर रहे थे।
मोबाइल को फोरेंसिंक जांच के लिए भेजा
हारुन और तुफैल के पास से एटीएस को कई अहम सबूत मिले हैं। इस पर एटीएस जांच-पड़ताल में लगी है। एटीएस ने हारुन और तुफैल के मोबाइल को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा है। हारुन के मोबाइल में कई संदिग्ध नम्बर मिले है जिनकी पड़ताल जा रही है। इसके अलावा यह भी पता किया जा रहा है कि कोई मैसेज व वीडियो डिलीट तो नहीं किए जा रहे हैं।