Haroon has sent many boys from UP to Pakistan they are being prepared for spying, ATS revealed यूपी के कई लड़कों को पाकिस्तान भेज चुका है हारुन, जासूसी के लिए किया जा रहा तैयार, ATS का खुलासा, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsHaroon has sent many boys from UP to Pakistan they are being prepared for spying, ATS revealed

यूपी के कई लड़कों को पाकिस्तान भेज चुका है हारुन, जासूसी के लिए किया जा रहा तैयार, ATS का खुलासा

पाक के लिए जासूसी में दिल्ली से गिरफ्तार हारुन यूपी के कई लड़कों को पाकिस्तान भेज चुका है। इन्हें भी जासूसी करने के लिए तैयार किया जा रहा है। यह खुलासा हारुन से पूछताछ में एटीएस ने किया है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानSat, 24 May 2025 08:20 AM
share Share
Follow Us on
यूपी के कई लड़कों को पाकिस्तान भेज चुका है हारुन, जासूसी के लिए किया जा रहा तैयार, ATS का खुलासा

देश विरोधी संगठन बनाने और गोपनीय सूचनाएं पाकिस्तान भेजने के आरोप में दिल्ली से गिरफ्तार हारुन ने यूपी के कई लड़कों को पाकिस्तान भेजा है। इन लड़कों को कई तरह की ट्रेनिंग दी जा चुकी है। इन्हें भी जासूसी करने के लिए तैयार किया जा रहा है। यह खुलासा पाकिस्तान के लिए जासूसी में अरेस्ट हारुन से पूछताछ में एटीएस ने किया है। इसी आधार पर एटीएस जल्दी ही हारुन और वाराणसी से गिरफ्तार मो. तुफैल को रिमाण्ड पर लेगी।

हारुन पाकिस्तान उच्चायोग के कर्मचारी मुजम्मल हुसैन से अक्सर मिलने जाता था। उसने मुजम्मल के बारे में भी कई जानकारियां दी है। भारत सरकार ने मुजम्म्ल को देश छोड़ने का आदेश दे रखा है। मुजम्मल से साठगांठ की वजह से ही उसने उत्तर प्रदेश के कई युवकों को पाकिस्तान भेजा। उसकी वजह से ही आसानी से वीजा मिल जाता था। हारुन के मुताबिक, पाकिस्तान भेजने से पहले लड़कों को कई तरह की ट्रेनिंग दी गई। बकायदा उन्हें जासूसी के लिए तैयार किया जा रहा है। पूछताछ के दौरान हारुन से मिली कई जानकारियों के आधार पर ही एटीएस अपनी पड़ताल आगे बढ़ा रही है। यह भी पता किया जा रहा है कि हारुन और वाराणसी से पाक के लिए जासूसी में अरेस्ट तुफैल का एक दूसरे से सम्बन्ध तो नहीं है। दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान की एक ही खुफिया एजेन्सी के लिए काम कर रहे थे।

ये भी पढ़ें:ATS को एक और सफलता, दिल्ली से दबोचा गया पाकिस्तानी जासूस मोहम्मद हारून
ये भी पढ़ें:जासूसी में अरेस्ट तुफैल 600 पाक नंबरों के संपर्क में था, शेयर करता था इनपुट

मोबाइल को फोरेंसिंक जांच के लिए भेजा

हारुन और तुफैल के पास से एटीएस को कई अहम सबूत मिले हैं। इस पर एटीएस जांच-पड़ताल में लगी है। एटीएस ने हारुन और तुफैल के मोबाइल को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा है। हारुन के मोबाइल में कई संदिग्ध नम्बर मिले है जिनकी पड़ताल जा रही है। इसके अलावा यह भी पता किया जा रहा है कि कोई मैसेज व वीडियो डिलीट तो नहीं किए जा रहे हैं।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |