उत्कृष्ट विद्यालयों का चिन्हिकरण करें
चम्पावत में, डीएम नवनीत पांडेय ने प्राथमिक स्तर पर उत्कृष्ट विद्यालयों के चिन्हिकरण के निर्देश दिए हैं। 26 प्राथमिक और एक उच्च प्राथमिक विद्यालय को उत्कृष्ट स्कूल बनाने का प्रस्ताव है। इसमें विद्यालय...

चम्पावत। डीएम नवनीत पांडेय ने जिले में प्राथमिक स्तर पर उत्कृष्ट स्कूल का चिन्हिकरण करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में सीईओ एमएस बिष्ट ने बताया कि प्राथमिक स्तर पर शिक्षा की गुणवत्ता को मजबूत करने के लिए सेंटर फॉर एक्सीलेंस स्थापित किए जाने हैं। इसी के तहत जिले में 26 प्राथमिक और एक उच्च प्राथमिक विद्यालय को उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में विकसित किया जाना प्रस्तावित है। इसके तहत विद्यालय की अवस्थिति, आधारभूत संरचना, विद्युत कनेक्शन, तकनीकी उपकरणों की उपलब्धता, आंगनबाड़ी की निकटता आदि बिंदु शामिल हैं। उत्कृष्ट विद्यालयों में स्मार्ट क्लास, कंप्यूटर, पुस्तकालय, खेल मैदान, बाल वाटिका आदि सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
डीएम ने विस्तृत सर्वे के बाद उत्कृष्ट विद्यालयों का चयन करने के निर्देश दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।