History sheeter Tejpal unleashes terror Rajasthan beats driver while hanging JCB वीडियो देख कांप जाएगी रूह! राजस्थान में हिस्ट्रीशीटर तेजपाल का हुड़दंग,JCB से लटकाकर ड्राइवर को पीटा, Jaipur Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़जयपुरHistory sheeter Tejpal unleashes terror Rajasthan beats driver while hanging JCB

वीडियो देख कांप जाएगी रूह! राजस्थान में हिस्ट्रीशीटर तेजपाल का हुड़दंग,JCB से लटकाकर ड्राइवर को पीटा

क्राइम की दुनिया में एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। रायपुर ब्यावर थाना क्षेत्र के गुड़िया गांव में बजरी माफिया और कुख्यात हिस्ट्रीशीटर तेजपाल सिंह उदावत ने अपराध की हदें पार करते हुए एक डंपर चालक को डीजल चोरी के शक में बर्बरता से पीटा।

Sachin Sharma लाइव हिन्दुस्तान, ब्यावरSat, 24 May 2025 01:31 PM
share Share
Follow Us on
वीडियो देख कांप जाएगी रूह! राजस्थान में हिस्ट्रीशीटर तेजपाल का हुड़दंग,JCB से लटकाकर ड्राइवर को पीटा

क्राइम की दुनिया में एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। रायपुर ब्यावर थाना क्षेत्र के गुड़िया गांव में बजरी माफिया और कुख्यात हिस्ट्रीशीटर तेजपाल सिंह उदावत ने अपराध की हदें पार करते हुए एक डंपर चालक को डीजल चोरी के शक में बर्बरता से पीटा। हैरत की बात यह है कि यह पूरा मामला पुलिस तक पहुंचा ही नहीं, जिससे साफ है कि रसूखदार अपराधियों के सामने पुलिस व्यवस्था भी बौनी नजर आ रही है।

क्रूरता की हद — जेसीबी से लटकाकर दी गई यातना

तेजपाल सिंह ने अपने फार्म हाउस पर पीड़ित चालक को जेसीबी मशीन से जंजीरों में लटकाया और दो से तीन घंटे तक पीट-पीट कर उसका शारीरिक और मानसिक शोषण किया। सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान आरोपी ने बार-बार पीड़ित पर पानी और नमक छिड़का जिससे घाव और गहरे हो सकें। यह सब कुछ एक सुनियोजित टॉर्चर की तरह किया गया, जो आम आपराधिक वारदातों से कहीं अधिक भयावह है।

वीडियो बना गवाह

इस अमानवीय अत्याचार का एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। वीडियो में पीड़ित को जंजीरों से लटकाकर पीटा जाता साफ दिख रहा है। लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि रायपुर थाना प्रभारी नवल किशोर को इस घटना की कोई जानकारी ही नहीं है। यह न सिर्फ पुलिस की लापरवाही दर्शाता है, बल्कि यह भी संकेत देता है कि कहीं न कहीं इस पूरे नेटवर्क में पुलिस की निष्क्रियता या मिलीभगत भी हो सकती है।

तेजपाल सिंह — अपराध की पहचान बन चुका नाम

तेजपाल सिंह उदावत कोई नया नाम नहीं है। उस पर पहले से कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। वह बजरी के अवैध खनन और परिवहन में लिप्त रहा है। पूर्व में थानों में दबिश के दौरान उसका वीडियो सामने आ चुका है, जिसमें वह खुद पुलिस की भूमिका में आरोपियों से पूछताछ करता नजर आया। ये घटनाएं साफ करती हैं कि तेजपाल कानून से ऊपर बन बैठा है।

भय का माहौल — ग्रामीण खामोश, प्रशासन मौन

गुड़िया गांव और आसपास के ग्रामीण तेजपाल सिंह के आतंक से डरे हुए हैं। लोगों का कहना है कि उसके खिलाफ कोई भी आवाज उठाने की हिम्मत नहीं करता। अब जब अत्याचार का वीडियो सामने आया है, तब भी पुलिस और प्रशासन की चुप्पी कई सवाल खड़े कर रही है।

सवाल — क्या कार्रवाई होगी?

ग्रामीणों और समाजसेवियों ने इस घटना पर नाराजगी जताते हुए प्रशासन से मांग की है कि:

इस मामले की निष्पक्ष और उच्चस्तरीय जांच हो

तेजपाल सिंह को तत्काल गिरफ्तार कर सख्त सजा दी जाए

पुलिस अधिकारियों की भूमिका की भी जांच हो, कि इतनी गंभीर घटना की जानकारी थाने तक क्यों नहीं पहुंची

यह मामला सिर्फ एक डंपर चालक पर अत्याचार का नहीं है, बल्कि यह पुलिस-प्रशासन और माफिया नेटवर्क के आपसी संबंधों की परतें खोलने का संकेत भी है। अब देखना यह है कि क्या इस बार भी रसूखदार अपराधी बच निकलेगा या कानून अपना काम करेगा?

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।