59 Bangladeshi Held from Palwal Including Women And Children CID से गुप्ता सूचना और पकड़ लिए गए 59 बांग्लादेशी; महिलाएं और बच्चे भी शामिल, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर News59 Bangladeshi Held from Palwal Including Women And Children

CID से गुप्ता सूचना और पकड़ लिए गए 59 बांग्लादेशी; महिलाएं और बच्चे भी शामिल

पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर डिटेंशन सेंटर भेज दिया है। अधिकारियों के अनुसार जल्द ही इन्हें बांग्लादेशी वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

Aditi Sharma नई दिल्लीSat, 24 May 2025 01:31 PM
share Share
Follow Us on
CID से गुप्ता सूचना और पकड़ लिए गए 59 बांग्लादेशी; महिलाएं और बच्चे भी शामिल

फरीदाबाद से सटे पलवल के हथीन थाना पुलिस ने सीआईडी की गुप्त सूचना पर उपमंडल में स्थित ईंट भट्ठों पर काम करने वाले 59 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा है। ये सभी पिछले 15-20 दिनों से ईंट भट्ठे पर काम कर रहे थे। पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर डिटेंशन सेंटर भेज दिया है। अधिकारियों के अनुसार जल्द ही इन्हें बांग्लादेशी वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

जिला पलवल के हथीन उपमंडल में उटावड़ स्थित बालाजी व कृष्णा ईंट-भट्ठों से शुक्रवार को 59 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा गया है। सीआईडी (गुप्तचर विभाग पलवल) की सूचना पर जिला पुलिस की टीम ने मिलकर सभी को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के दौरान अवैध रूप से रह रहे सभी 59 बांग्लादेशियों के पास बांग्लादेश के दस्तावेज बरामद हुए हैं, जिसके बाद इनको डिटेंशन सेंटर बनाकर वहां रखा गया है। इनमें 20 पुरुष, 18 महिला और 21 बच्चे, जिनमें 13 लड़के और 8 लड़कियां शामिल है।

सीआईडी की सूचना पर कार्रवाई की गई

सीआईडी को जानकारी मिली थी कि उटावड़ स्थित बालाजी भट्ठा व कृष्णा भट्ठा पर बांग्लादेशी नागरिक काम कर रहे हैं। इसके बाद सीआईडी व स्थानीय पुलिस ने छापा मारकर इन अवैध बांग्लादेशियों को पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान पता चला कि सभी ने अवैध तरीके से भारत में एंट्री ली थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। इन सभी के पास बांग्लादेश के नेशनल आईडी कार्ड बरामद हुए हैं।

20 दिन से भट्ठे पर कर रहे थे काम

पूछताछ में सामने आया है कि सभी बांग्लादेशी 15-20 दिन पहले यहां पर आए थे और ईंट-भट्ठे पर काम कर रहे थे। सभी यहीं पर रह रहे थे। सीआईडी को बांग्लादेशियों के होने की सूचना मिलने पर भट्ठे पर जाकर जांच की गई तो सभी को पकड़ा गया। अब सभी को डिटेंशन सेंटर में रखा गया है।