अफसरों और कर्मचारियों की मिलीभगत से चल रहा था फर्जीवाड़ा
Lucknow News - लखनऊ में संस्कृति विभाग में कलाकारों को भुगतान में अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत से खेल चल रहा था। एसटीएफ ने जांच के दौरान इवेंट मैनेजर नील विजय को गिरफ्तार किया। जांच में सहायक निदेशक की भी...

संस्कृति विभाग में कई तरह के भुगतान में हुआ खेल एसटीएफ इन बिन्दुओं पर भी कर रही जांच विभाग के कई कर्मचारियों के होंगे बयान लखनऊ, प्रमुख संवाददाता संस्कृति विभाग में कलाकारों व अन्य मदों से होने वाले भुगतान में अफसरों और कर्मचारियों की मिलीभगत से लम्बे समय से खेल चल रहा था। एसटीएफ ने जब गायिका की शिकायत पर जांच कर इवेंट मैनेजर नील विजय को गिरफ्तार किया तो ऐसे ही कई खुलासे हुए। नील विजय ने कई जानकारियां दी। इसके बाद ही संस्कृति विभाग में सहायक निदेशक की भूमिका पता करने के लिए कर्मचारियों की सूची तैयार की जा रही है।
इन कर्मचारियों के बयान लिए जाएंगे। भारत-नेपाल मैत्री महोत्सव में कलाकारों को भुगतान देने में इवेंट मैनेजर ने खेल किया था। इसकी शिकायत हुई तो एसटीएफ को जांच दी गई। रिटायर डिप्टी एसपी की बेटी को दो लाख 41 हजार रुपये का चेक दिया गया। बाद में इसमें से बचे रुपये नगद में लौटाने का दबावं बनाया जाने लगा। इस बार विभाग में इवेंट मैनेजर व वहां के अफसरों कर्मचारियों का खेल नहीं चला। पीड़िता की शिकायत पर एसटीएफ ने जांच में पूरा खेल उजागर कर दिया। एसटीएफ के अफसरों के मुताबिक, सहायक निदेशक राजेश अहिरवार को इस फर्जीवाड़े का पता था लेकिन उन्होंने कार्रवाई नहीं की। गिरफ्तार मैनेजर नील विजय ने बयान दिया कि इस फर्जीवाड़े में सहायक निदेशक की भी भूमिका थी। इसके बाद ही एसटीएफ की जांच का दायरा बढ़ गया। कई कलाकारों ने पहले भी शिकायत की थी बताया जाता है कि विभाग में यह खेल लम्बे समय से चल रहा था। पहले भी अफसरों से शिकायत की जाती रही है। कलाकारों की इस शिकायत को मिलीभगत की वजह से अफसरों ने दबा दिया था। यही वजह थी कि इस मामले में कभी किसी के खिलाफ कार्रवाई ही नहीं की गई। एसटीएफ के अधिकारी के मुताबिक, नील विजय से पूछताछ में कई जानकारियां सामने आई हैं। इस आधार पर आगे की पड़ताल की जा रही है। एसटीएफ ने नील विजय को जेल भेज दिया है। इस पूरे खेल के बारे में और तथ्य पता करने के लिए उसे जल्दी ही रिमाण्ड पर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।