Police Superintendent Krishna Kumar Bishnoi Inspects Hazaratnagar Police Station for Cleanliness and Efficiency एसपी ने थाने का निरीक्षण कर साफ-सफाई और व्यवस्थाओं का लिया जायजा, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsPolice Superintendent Krishna Kumar Bishnoi Inspects Hazaratnagar Police Station for Cleanliness and Efficiency

एसपी ने थाने का निरीक्षण कर साफ-सफाई और व्यवस्थाओं का लिया जायजा

Sambhal News - पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने हजरतनगरगढ़ी थाने का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यालय, कंप्यूटर कक्ष, आगंतुक कक्ष, हवालात, बैरक आदि की स्थिति का जायजा लिया। एसपी ने पुलिस कर्मियों को कार्य में...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSat, 24 May 2025 04:18 AM
share Share
Follow Us on
एसपी ने थाने का निरीक्षण कर साफ-सफाई और व्यवस्थाओं का लिया जायजा

पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने गुरुवार को थाना हजरतनगरगढ़ी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाने के कार्यालय, कंप्यूटर कक्ष, आगंतुक कक्ष, हवालात, बैरक, महिला हेल्प डेस्क और सीसीटीवी की स्थिति का बारीकी से जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान एसपी ने थाने की साफ-सफाई और व्यवस्था पर विशेष ध्यान देते हुए पुलिस कर्मियों को मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली और जिन बिंदुओं पर कमी पाई गई, उन्हें तत्काल दूर करने के निर्देश दिए। उन्होंने अभिलेखों के अद्यतन रख-रखाव पर जोर देते हुए कहा कि थाने में आने वाले फरियादियों की शिकायतों को प्राथमिकता के साथ सुनकर उनका समयबद्ध निस्तारण किया जाए।

निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) श्रीश्चंद्र भी मौजूद रहे। एसपी ने पुलिस कर्मियों को ईमानदारी व संवेदनशीलता के साथ कार्य करने की सीख दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।