कार्तिक ने कटाई दाढ़ी और लंबे बाल, नया लुक देख फैंस बोले- 9 महीने बाद चेहरा देख खुशी हुई
कार्तिक आर्यन ने आज अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों से साफ है कि कार्तिक आर्यन ने आशिकी 3 के बाद अपनी अगली फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ का शूट शुरू कर दिया है।

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन पिछले दिनों अपनी फिल्म आशिकी 3 को लेकर चर्चा में थे। कार्तिक आर्यन ने फिल्म के लिए जो लुक लिया था, वो भी फैंस को काफी पसंद आया था। लंबे बाल, चेहरे पर दाढ़ी वाले रॉकस्टार लुक को फैंस ने काफी प्यार दिया था। अब कार्तिक आर्यन ने अपनी कुछ और तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों से साफ है कि आशिकी 3 के बाद कार्तिक आर्यन अपनी अगली फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ का शूट भी शुरू कर चुके हैं। कार्तिक आर्यन का ये नया लुक देखकर फैंस काफी खुश हैं।
कार्तिक आर्यन ने शेयर किया अपना नया लुक
कार्तिक आर्यन ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं। इन तस्वीरों में कार्तिक आर्यन के बाल छोटे नजर आ रहे हैं और चेहरे से दाढ़ी गायब है। कार्तिक आर्यन ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उसमें एक तस्वीर ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ के क्लैप बोर्ड की है। वहीं, एक तस्वीर में कार्तिक आर्यन के कटे बाल जमीन पर पड़े नजर आ रहे हैं। कार्तिक आर्यन का नया लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
क्या बोले सोशल मीडिया यूजर्स
कार्तिक आर्यन के पोस्ट पर एक्टर के बहुत से फैंस ने कमेंट किया। एक यूजर ने लिखा- 9 महीने बाद आपका चेहरा देखकर खुशी हुई। वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा- आखिरकार हमारा हैंडसम मैन छोटे बालों में वापिस आ गया। कार्तिक के पोस्ट पर एक तीसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- आपके लंबे बालों को मिस करेंगे, पर अच्छा है दाढ़ी कटवा ली। कार्तिक आर्यन की फिल्म आशिकी 3 की बात करें तो इस फिल्म में एक्टर के साथ एक्ट्रेस श्रीलीला नजर आएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।