Rising Temperatures and Stray Dog Bites Surge Patient Numbers in Shahabad पारा 40 पार, गर्मी ने किया बुरा हाल , Hardoi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsRising Temperatures and Stray Dog Bites Surge Patient Numbers in Shahabad

पारा 40 पार, गर्मी ने किया बुरा हाल

Hardoi News - शाहाबाद में गर्मी के कारण पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। सीएचसी पर आवारा कुत्तों के काटने वाले मरीजों की संख्या बढ़ी है, जहाँ रोजाना 20 से 25 नए मरीज इंजेक्शन के लिए आ रहे हैं। मौसमी...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईSat, 24 May 2025 04:03 AM
share Share
Follow Us on
पारा 40 पार, गर्मी ने किया बुरा हाल

शाहाबाद। गर्मी के बीच पारा आसमान छूता नजर आ रहा है। शुक्रवार को भी शाहाबाद सीएचसी पर मरीजों की लंबी कतार देखी गई। इनमें आवारा कुत्तों के काटने वाले मरीजों की संख्या बढ़ी नजर आयी। इन दिनों दोपहर 12 बजे के आसपास पारा 40 डिग्री सेल्सियस को पार पहुंच रहा है। इन परिस्थितियों के बीच जरूरतमंद लोग घरों से तो निकले, लेकिन कितनी जल्दी से वे अपनी मंजिलों तक पहुंचे, इसके लिए उनकी बाइको और अन्य वाहनों की रफ्तार भी बहुत तेज दिखाई पड़ी। उधर शहरी और ग्रामीण इलाकों के तमाम वो मरीज जो मौसमी बीमारियों से ग्रस्त थे। अस्पतालों में भरे देखे गए।

इलाके में आवारा कुत्तों की बढ़ती तादाद ने भी एक जटिल समस्या खड़ी कर रखी है। कुत्तों का शिकार होने वाले तमाम बच्चे बूढ़े और जवान हर रोज बड़ी तादाद में सीएचसी पहुंच रहे हैं। शुक्रवार को इंजेक्शन लगवाने वालों की बड़ी तादाद लाइन में खड़ी देखी गई। जानकारी किए जाने पर बताया गया कि हर रोज लगभग 20 से 25 नए मरीज इंजेक्शन की डोज लगवाने सीएचसी आ रहे हैं। इसके साथ ही विद्युत विभाग से जुड़े संविदा कर्मियों की हड़ताल के बाद लोगों का घरो में जीना मुहाल रहा। कही गुरुवार की शाम तो कही कही देर रात विद्युत सप्लाई शुरू तो हुई। लेकिन कुछ इलाकों में विद्युत सप्लाई की आवाजाही अभी भी लगातार बनी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।