Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsDowry Death Case Registered Against Husband and In-laws in Ayodhya
दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज
Gorakhpur News - खोराबार के जनार्दन गुप्ता की पत्नी जड़ावती देवी ने अपनी बेटी रुक्मणी के पति गोलू और उसके ससुराल वालों पर दहेज हत्या का केस दर्ज कराया है। शादी के दो महीने बाद से ससुराल में दहेज के लिए प्रताड़ना शुरू...
Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSat, 24 May 2025 04:03 AM

खोराबार। जंगल अयोध्या निवासी जनार्दन गुप्ता की पति जड़ावती देवी ने बेटी के पति गोलू व ससुराल वालों पर दहेज हत्या का केस दर्ज कराया। जड़ावती देवी ने पुलिस को बताया कि गांव के रहने वाले गोलू ने बेटी रुक्मणी से 26 अक्तूबर 2023 को तरकुलहा माता मंदिर में शादी की थी। शादी के दो माह तक ससुराल में सब ठीक चल रहा था। उसके बाद दहेज के लिए पति गोलू, सास देवन्ता देवी, ननद सीमा व आरती, संदीप की पत्नी, जेठानी तथा ननदोई परमेन्दर प्रताड़ित करते रहे। आरोप है कि 19 मई की रात में आरोपित मिलकर रुक्मणी को मारपीट कर जबरदस्ती जहर खिलाकर हत्या कर दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।