Amitabh Bachchan Hesitant Shooting Superhit Item Song Kajra re with bahu Aishwarya rai said ye gaana shoot mat karo अमिताभ बच्चन को नहीं पसंद था 'कजरा रे' गाना, शूट ना करने की दी थी सलाह, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAmitabh Bachchan Hesitant Shooting Superhit Item Song Kajra re with bahu Aishwarya rai said ye gaana shoot mat karo

अमिताभ बच्चन को नहीं पसंद था 'कजरा रे' गाना, शूट ना करने की दी थी सलाह

फिल्म बंटी और बबली का गाना कजरा रे आज भी लोगों के पसंदीदा गानों में से एक हैं। पर क्या आप जानते हैं जब ये गाना बन रहा था तब अमिताभ बच्चन को लग रहा था कि ये गाना शूट नहीं किया जाना चाहिए। अमिताभ बच्चन ने कहा था कि ये गाना नहीं चलेगा।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 23 May 2025 10:06 PM
share Share
Follow Us on
अमिताभ बच्चन को नहीं पसंद था 'कजरा रे' गाना, शूट ना करने की दी थी सलाह

बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन का गाना कजरा रे बॉलीवुड के सबसे पसंद किया जाने वाला आइटम सॉन्ग है। इस गाने के बोल से लेकर अमिताभ, ऐश्वर्या और अभिषेक के डांस स्टेप्स तक लोगों को खूब पसंद आए थे। आज भी ये गाना पार्टियों की जान है। पर क्या आप जानते हैं जब ये गाना बन रहा था तब अमिताभ बच्चन ने कहा था कि ये गाना शूट नहीं किया जाना चाहिए, ये गाना चलेगा नहीं। 

अमिताभ को नहीं पसंद आया था कजरा रे

बंटी और बबली फिल्म के डायरेक्टर शाद अली ने इंडियन एक्सप्रेस से खास बातचीत में बताया, "मैंने जब इस गाने का आठ सेकेंड का रिफ सुना तो मुझे पता था कि गाना कमाल करने वाला है, लेकिन यश राज ने इसे लास्ट नंबर दिया था...कि ये सबसे कम पॉपुलर होगा। अमित जी ने कहा था कि ये गाना शूट ही मत करो।"

अमिताभ को लगा था नहीं चलेगा गाना

हालांकि, शाद को गाने की क्षमता पर भरोसा था। शाद ने आगे कहगा, "मैंने जब उन्हें (अमिताभ) बुलाया था (गाना) सुनने के लिए...तब उन्होंने कहा था कि ये नहीं चलेगा।" डायरेक्टर ने बताया कि गाने को लेकर अमिताभ बच्चन के क्रिएटिव फीडबैक थे। शाद ने कहा, "उन्होंने गाने में सारी जुगलबंदी की…सभी हिस्सों में जहां से वो शुरू होता है। मैं चाहता था कि अमिताभ बच्चन वो गाएं, लेकिन उन्होंने मना कर दिया और वो शंकर महादेवन से वो गवाना चाहते थे।"

अमिताभ ने मांगी थी माफी

शाद ने कहा कि गाने के रिलीज के बाद गाने की लोकप्रियता बढ़ती गई। इसके बाद एक टीवी चैनल ने उस गाने को 'सॉन्ग ऑफ द डेकेड' बताया। शाद ने बताया, "तभी अमित जी का मुझे मैसेज आया कि मुझे माफ करिएगा, मैंने गाने को लेकर शंका जताई थी।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।