Police Arrest Five Accused in Shocking Assault and Ear-Biting Incident in Morna घर में घुसकर मारपीट प्रकरण में दो महिला समेत पांच गिरफ्तार, जेल भेजा, Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsPolice Arrest Five Accused in Shocking Assault and Ear-Biting Incident in Morna

घर में घुसकर मारपीट प्रकरण में दो महिला समेत पांच गिरफ्तार, जेल भेजा

Muzaffar-nagar News - भोपा के मोरना में एक युवती का कान काटने की घटना में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने घर में घुसकर युवती और उसके परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की। मामले में आरोपी न्यायालय में...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरSat, 24 May 2025 03:23 AM
share Share
Follow Us on
घर में घुसकर मारपीट प्रकरण में दो महिला समेत पांच गिरफ्तार, जेल भेजा

भोपा। मोरना में घर में घुसकर मारपीट करते हुए व युवती का मुंह से कान काटने की घटना में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेजा गया है। भोपा थाना क्षेत्र के मोरना निवासी जाफिर ने गुरुवार को मुकदमा दर्ज कराया था कि पड़ोस की महिला खजाना अकारण ही उसे गाली गलौज कर रही थी तथा जूते मारने की धमकी दे रही थी, जिसका उसकी बेटी महराना ने विरोध किया तो आरोप है कि खजाना, नौबहार, आलम, साहिल, ईसलाम, दिलजाना, गुड्डों घर में घुस आए और मेरी लडकी महराना, शबनूर, नाजिया व विकलांग बेटे सोऐब के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट करनी शुरू कर दी तथा नौबहार ने महराना का बांया कान अपने मुंह से काट दिया, जिससे उसके कान से सोने की बाली भी निकल गई।

शोर शराबा सुनकर आए लोगों ने उसकी बेटी को बचाया। आरोपियो ने आइंदा मौका मिलने पर जान से मारने की धमकी भी दी।थाना प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी आलम, साहिल, ईसलाम, दिलजाना व खजाना को गिरफ्तार कर लिया तथा उन्हें न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेजा गया है। -

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।