jharkhand police encounter 2 killed with jjmp supremo in latehar झारखंड में भीषण एनकाउंटर, मारा गया JJMP सुप्रीमो पप्पू लोहरा; 15 लाख का था इनाम, Jharkhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsझारखंड न्यूज़jharkhand police encounter 2 killed with jjmp supremo in latehar

झारखंड में भीषण एनकाउंटर, मारा गया JJMP सुप्रीमो पप्पू लोहरा; 15 लाख का था इनाम

झारखंड के लातेहार में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। यहां पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में जेजेएमपी का सुप्रीमो पप्पू लोहरा और उसका एक साथ एनकाउंटर में मारा गया। शनिवार सुबह भीषण मुठभेड़ हुई थी।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, लातेहारSat, 24 May 2025 08:58 AM
share Share
Follow Us on
झारखंड में भीषण एनकाउंटर, मारा गया JJMP सुप्रीमो पप्पू लोहरा; 15 लाख का था इनाम

झारखंड के लातेहार में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। यहां पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में जेजेएमपी का सुप्रीमो पप्पू लोहरा और उसका एक साथ एनकाउंटर में मारा गया। घटना शनिवार सुबह लातेहार के इचाबार सलैया के जंगलों में हुई है।

मामला लातेहार के इचाबार सलैया जंगल का है। शनिवार सुबह पुलिस और उग्रवादियों के भीषण मुठभेड़ देखने को मिली। इस मुठभेड़ में झारखंड पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने दो उग्रवादियों को ढेर कर दिया है। इस घटना में उग्रवादी संगठन जेजेएमपी का सुप्रीमो पप्पू लोहरा भी मारा गया है। मिली जानकारी के अनुसार, पप्पू लोहरा पर कुल 15 लाख रुपए का इनाम था।

कौन था पप्पू लोहरा

पप्पू लोहरा पहले नक्सली था। बीते सालों बूढ़ा पहाड़ पर नक्सलियों के खात्मे के बाद लोहरा ने अपना अलग संगठन बना लिया था। संगठन बनाने के बाद लोहर अवैध वसूली के साथ-साथ कई अपराधों में शामिल रहा है। पुलिस ने बताया कि जबसे पप्पू ने अपना संगठन बनाया है, उसका गैंग लोगों से लूटपाट करता है।

पुलिस को गु्प्त सूचना मिली थी कि जेजेएमपी सुप्रीमो पप्पू लोहरा अपने साथियों के साथ लातेहार के इचाबार सलैया जंगल में छिपा है। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने जंगल में सर्च अभियान चलाया। सर्च अभियान के दौरान पुलिस और लोहरा गैंग के बीच भीषण मुठभेड़ देखने को मिली। काफी देर तक चली इस मुठभेड़ में पुलिस के जवानों ने दो नक्सलियों को मार गिराया। जब शव की पहचान की गई तो पता चला कि मारे गए दोनों उग्रवादियों में से एक जेजेएमपी का सुप्रीम लीडर पप्पू लोहरा है। इसके बाद पुलिस के जवानों के चेहरे पर खुशी थी।

बता दें कि छत्तीसगढ़ में भी नक्सलियों और जवानों के बीच भीषण मुठभेड़ की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। बीते कुछ महीनों में यहां जवानों ने सैकड़ों की संख्या में नक्सलियों को मार गिराया है। इसके अलावा हजारों की संख्या में नक्सलियों ने समर्पण भी किया है। बीते दिनों छत्तीसगढ़ में जवानों ने 27 नक्सलियों को ढेर कर दिया था।