ठेकेदार से रिश्वत लेने के मामले आरोपी एक्सईएन पर एमडी की कार्रवाई, सस्पेंड
यूपी में ठेकेदार से रिश्वत लेने के मामले आरोपी एक्सईएन पर मध्यांचल विद्युत वितरण निगम की कार्रवाई की है। अधिशासी अभियंता के रिश्वत लेते दो वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुए थे।

यूपी के बरेली जिले में ठेकेदार से रिश्वत लेने के आरोपी एक्सईएन महावीर सिंह को मध्यांचल विद्युत वितरण निगम की एमडी ने निलंबित कर दिया। पिछले दिनों अधिशासी अभियंता के रिश्वत लेते दो वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुए थे। एक्सईएन को अयोध्या जोन से अटैच कर दिया गया है।
मूल रूप से बुलंदशहर और हाल निवासी गाजियाबाद महावीर सिंह मध्यांचल विद्युत वितरण निगम में अधिशासी अभियंता के पद पर तैनात हैं। बरेली नगरीय क्षेत्र में लागू वर्टिकल व्यवस्था में वह 33 केवी वर्टिकल के अधिशासी अभियंता के पद पर थे। 16 मई को एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक्सईएन के सामने एक ठेकेदार उनकी दराज में पांच-पांच सौ के नोटो की गड्डियां रखता दिख रहा है। उसी दिन कुछ लड़कियों से वायरल चैट को भी उन्हीं से जोड़ा गया। मामलों की जांच होती उससे पहले 21 मई को दूसरा वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ जिसमें एक्सईएन लिफाफा लेने के बाद फाइल पर हस्ताक्षर करते दिखे।
प्रकरण की जानकारी मुख्य अभियंता ज्ञानप्रकाश ने एमडी को दिया। इसके बाद मध्यांचल विद्युत वितरण निगम की एमडी रिया केजरीवाल ने विभाग की छवि धूमिल करने की बात कहते हुए तत्काल प्रभाव से महावीर सिंह को निलंबित कर अयोध्या जोन से अटैच कर दिया।
बदायूं में पांच हजार की घूस लेते लेखपाल गिरफ्तार
उधर, बदायूं जिले में एंटी करप्शन टीम ने हैसियत प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर पांच रुपये की रिश्वत लेते हुए बिल्सी तहसील में तैनात लेखपाल को रंगे हाथों पकड़ लिया। एंटी कप्शन टीम के ऐक्शन से विभाग में हड़कंप मच गया।