UP Madhyanchal Vidyut Vitran MD takes action against XEN accused of taking bribe from contractor suspends him ठेकेदार से रिश्वत लेने के मामले आरोपी एक्सईएन पर एमडी की कार्रवाई, सस्पेंड, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsUP Madhyanchal Vidyut Vitran MD takes action against XEN accused of taking bribe from contractor suspends him

ठेकेदार से रिश्वत लेने के मामले आरोपी एक्सईएन पर एमडी की कार्रवाई, सस्पेंड

यूपी में ठेकेदार से रिश्वत लेने के मामले आरोपी एक्सईएन पर मध्यांचल विद्युत वितरण निगम की कार्रवाई की है। अधिशासी अभियंता के रिश्वत लेते दो वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुए थे।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानSat, 24 May 2025 08:54 AM
share Share
Follow Us on
ठेकेदार से रिश्वत लेने के मामले आरोपी एक्सईएन पर एमडी की कार्रवाई, सस्पेंड

यूपी के बरेली जिले में ठेकेदार से रिश्वत लेने के आरोपी एक्सईएन महावीर सिंह को मध्यांचल विद्युत वितरण निगम की एमडी ने निलंबित कर दिया। पिछले दिनों अधिशासी अभियंता के रिश्वत लेते दो वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुए थे। एक्सईएन को अयोध्या जोन से अटैच कर दिया गया है।

मूल रूप से बुलंदशहर और हाल निवासी गाजियाबाद महावीर सिंह मध्यांचल विद्युत वितरण निगम में अधिशासी अभियंता के पद पर तैनात हैं। बरेली नगरीय क्षेत्र में लागू वर्टिकल व्यवस्था में वह 33 केवी वर्टिकल के अधिशासी अभियंता के पद पर थे। 16 मई को एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक्सईएन के सामने एक ठेकेदार उनकी दराज में पांच-पांच सौ के नोटो की गड्डियां रखता दिख रहा है। उसी दिन कुछ लड़कियों से वायरल चैट को भी उन्हीं से जोड़ा गया। मामलों की जांच होती उससे पहले 21 मई को दूसरा वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ जिसमें एक्सईएन लिफाफा लेने के बाद फाइल पर हस्ताक्षर करते दिखे।

प्रकरण की जानकारी मुख्य अभियंता ज्ञानप्रकाश ने एमडी को दिया। इसके बाद मध्यांचल विद्युत वितरण निगम की एमडी रिया केजरीवाल ने विभाग की छवि धूमिल करने की बात कहते हुए तत्काल प्रभाव से महावीर सिंह को निलंबित कर अयोध्या जोन से अटैच कर दिया।

बदायूं में पांच हजार की घूस लेते लेखपाल गिरफ्तार

उधर, बदायूं जिले में एंटी करप्शन टीम ने हैसियत प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर पांच रुपये की रिश्वत लेते हुए बिल्सी तहसील में तैनात लेखपाल को रंगे हाथों पकड़ लिया। एंटी कप्शन टीम के ऐक्शन से विभाग में हड़कंप मच गया।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |