Rain Community Elects Insafullah as New Leader in Ceremony इंसाफुल्ला को पगड़ी बांधकर बिरादरी का प्रधान चुना गया, Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsRain Community Elects Insafullah as New Leader in Ceremony

इंसाफुल्ला को पगड़ी बांधकर बिरादरी का प्रधान चुना गया

Bijnor News - राईन बिरादरी ने सर्वसम्मति से सेवानिवृत्त इंसाफुल्ला को नया प्रधान चुना। यह समारोह मोहल्ला अफगानान में आयोजित हुआ, जहां आसिफ अली एडवोकेट ने पगड़ी बांधकर परंपरा का निर्वाह किया। कार्यक्रम में कई...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSat, 24 May 2025 03:22 AM
share Share
Follow Us on
इंसाफुल्ला को  पगड़ी बांधकर बिरादरी का प्रधान चुना गया

राईन बिरादरी ने सर्वसम्मति से सेवानिवृत्त इंसाफुल्ला को बिरादरी की जिम्मेदारी देते हुए उन्हें पगड़ी बांधकर बाकायदा बिरादरी का प्रधान चुना। गुरुवार रात मोहल्ला अफगानान में स्थित अल्ताफ राईन के घेर में तमाम राईन बिरादरी की पंचायत हुई। शुभारंभ कारी शमीम ने कुरान ए करीम की तिलावत से किया। कार्यक्रम के अध्यक्ष आसिफ अली एडवोकेट ने पगड़ी बांध कर परंपरा को आगे बढ़ाया। पगड़ी बांधने में बसी से नफीस राईन, शरीफ राईन, अल्लाह दिया राईन अहमद खेल से मुन्ना साकी, शाहिद हुसैन राईनी व अन्य जिम्मेदारों ने सहयोग किया। अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता आसिफ अली एडवोकेट ने और संचालन मौ. याकूब, मुंशी अनवार ने किया।

रस्म पगड़ी कार्यक्रम में हाजी अमीर हसन राईन, जुल्फिकार आढ़ती, इस्माईल, खुर्शीद राईन, हाजी इस्लामुद्दीन, कारी शमीम, नफीस प्रधान, सभासद हाफिज अकबर मेम्बर, सभासद इस्लाम मेम्बर, शाहिद हुसैन राईनी, इंतजार राईन, इश्तियाक राईन, नईम राईन, भूरा राईन, एहतशाम राईन, मोहतशिम इब्राहीम, परवेज आलम, जूबैर, गुलफाम राईन, शहजाद, शरीफ, गुडडू, हाजी शाकिर, मुन्ना साकी, अल्लाह दिया, एहतशाम राईन, घसीटा, इसरार, यूसुफ मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।