दवा कारोबारी पर हमला में भाजपा नेता समेत चार नामजद
Balia News - बलिया में दवा कारोबारी अरुण गुप्ता पर हमले के मामले में पुलिस ने भाजपा नेता सहित चार लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया है। घटना की जांच के लिए कई पुलिस टीमें लगाई गई हैं। कारोबारी की बेटी शाल्गुनी...

बलिया, संवाददाता। शहर के कासिम बाजार निवासी दवा कारोबारी अरुण गुप्ता पर हुए हमला में भाजपा नेता समेत चार पर पुलिस ने नामजद केस दर्ज किया है। इस घटना की जांच के लिए पुलिस की कई टीमों को लगाया गया है। फिलहाल इस मामले का खुलासा नहीं हो सका है। बुधवार को हुई इस घटना में दवा कारोबारी की बेटी शाल्गुनी पायल की तहरीर पर पुलिस ने भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष अभिषेक सोनी के साथ ही अभिषेक गुप्ता सेठू तथा दो पट्टीदारों रोहित व अमित गुप्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि उनकी पुत्री ने पहले सात लोगों के खिलाफ तहरीर दी थी।
हालांकि बाद में चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया। बताया जाता है कि जिन पर केस दर्ज हुआ है उसमें से दो लोगों से लेनदेन तथा दो से जमीन का विवाद चल रहा है। सूत्रों की मानें तो पुलिस अरुण गुप्ता के जमीन-जायदाद तथा लेनदेन का ब्योरा जुटा रही है। मेडिकल रिपोर्ट आदि के आधार पर एक बात तो तय हो गयी है कि कारोबारी को बदमाशों ने गोली मारी है। हालांकि इसके पीछे क्यो वजह है तथा किसकी साजिश है इसकी पुख्ता जानकारी पुलिस को भी नहीं हो सकी है। एसपी ओमवीर सिंह का कहना है कि घटना से जुड़े सभी पहलुओं की तहकीकात हो रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।