कांग्रेस द्वारा सामुदायिक विशेष बैठक कर संवाद का आयोजन
सामुदायिक विशेष बैठक कर संवाद का आयोजन कांग्रेस द्वारा सामुदायिक विशेष बैठक कर संवाद का आयोजनकांग्रेस द्वारा सामुदायिक विशेष बैठक कर संवाद का आयोजन

सिकंदरा । निज प्रतिनिधि कांग्रेस पार्टी द्वारा खैरा प्रखंड अंतर्गत धरमपूर, गोगा पुर मिल्की, डुमर कोला, ठेकहि और अमारी गांवों के साथ-साथ टिटहिया, हिरनी पंचायत में सामुदायिक विशेष बैठक कर संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज के निचले तबकों, वंचित वर्गों, दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों और किसानों से सीधा संवाद स्थापित करना था। ताकि उनकी वास्तविक समस्याओं को जमीनी स्तर पर सुना जा सके। कार्यक्रम में कांग्रेस नेता बिनोद कुमार चौधरी ने ग्रामीण समुदायों से मुलाकात कर उनकी सामाजिक और आर्थिक स्थितियों की जानकारी ली। बैठक के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि इन क्षेत्रों में रोजगार के अवसरों की भारी कमी, शिक्षा का अभाव, स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली, सड़कों व पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाओं की कमी जैसी गंभीर समस्याएं बनी हुई हैं।
दलित समुदाय के लोगों ने बताया कि उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। वहीं अल्पसंख्यक समुदाय ने शिक्षा और सुरक्षा को लेकर चिंता जताई। महिलाओं ने स्वरोजगार, स्वास्थ्य सेवाएं और स्कूलों की कमी पर अपनी बात रखी। कार्यक्रम पूरी तरह संवादात्मक रहा जिसमें नेताओं ने सवाल सुने और समाधान के लिए तत्काल कार्रवाई के सुझाव भी लिए। इस कार्यक्त्रम में प्रमुख रूप से जमुई जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल सिंह, सिकंदरा प्रखंड अध्यक्ष अतहर सिद्दीक, खैरा प्रखंड अध्यक्ष उदय सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष हरिंदर सिंह, राज किशोर पांडे, शदानंद प्रसाद (प्रवक्ता, जमुई कांग्रेस) खालिद बेग, संजय सिंह, साबिर अनामी, सुरेंद्र यादव, नौशाद खान, प्रोफेसर सुरेन्द्र यादव, प्रो. साबिर खान, सरपंच धनंजय कुमार यादव आदि उपस्थित थे। वहीं कांग्रेस नेताओं ने यह भी कहा कि आम जन की आवाज को आगे ले जाना ही पार्टी का मूल कर्तव्य है। और इस प्रकार के संवाद आगे भी लगातार होते रहेंगे ताकि समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक न्याय और विकास पहुंचाया जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।