टोल टैक्स की मनमानी वसूली के खिलाफ टैंकर चालकों का विरोध प्रदर्शन
जसीडीह के रोहिणी बसुआडीह मोड़ स्थित टोल टैक्स चौकी पर टैंकर चालकों ने टोल टैक्स में अचानक वृद्धि के विरोध में प्रदर्शन किया। चालकों का आरोप है कि पहले 89 रुपये का टोल अब 175 रुपये कर दिया गया है। इस...

जसीडीह,प्रतिनिधि। जसीडीह थाना क्षेत्र के रोहिणी बसुआडीह मोड़ स्थित टोल टैक्स चौकी पर टैंकर चालकों ने टोल टैक्स में अचानक वृद्धि के विरोध में घंटों तक प्रदर्शन किया। टैंकर चालकों ने सैकड़ों वाहनों को सड़क किनारे खड़ा कर प्रशासन से न्याय की मांग की। जिसके कारण वाहनों की लंबी कतारें लग गई और घंटों तक जाम की स्थिति बनी रही। बाद में संचालको के हस्तक्षेप के बाद समझा बुझाकर मामला शांत कराया गया। चालकों का कहना है कि कुछ महीने पूर्व तक टोल टैक्स 89 रुपए लिया जाता था, जिसे दो महीने पहले 95 रुपए किया गया था। लेकिन अब अचानक 175 रुपये वसूले जा रहे हैं, जिससे वाहन चालकों में आक्रोश है।
विरोध कर रहे टैंकर चालक रामू मंडल, कुन्दन राय, रिंकू पंडित, सुरेश पंडित, संतोष यादव, बंटू यादव, नीरज मुर्मू, निवास राय, जगन्नाथ राय और अश्विनी सिंह ने बताया कि निगम के आदेश की प्रति मांगने पर कर्मियों ने कोई दस्तावेज नहीं दिखाया। टैंकर चालकों का आरोप है कि टोल कर्मी मनमाने ढंग से टैक्स वसूलते हैं और टैक्स दर की सूचना कहीं भी प्रदर्शित नहीं की गई है। इससे पूर्व भी टोल टैक्स कर्मियों पर मारपीट और जबरन वसूली के आरोप लगे हैं, लेकिन पुलिस की सख्ती के बाद भी उनके रवैये में कोई बदलाव नहीं आया है। देवघर जिले के अन्य टोल टैक्स प्वाइंट्स पर भी इसी तरह की मनमानी की जा रही है। उन्होंने जिला प्रशासन से मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।