High tech preparations to deal with cyber criminals Research center opened in Patna investigation will be done with AI साइबर अपराधियों से निपटने की हाईटेक तैयारी; पटना में खुला रिसर्च सेंटर, AI से होगी जांच, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsHigh tech preparations to deal with cyber criminals Research center opened in Patna investigation will be done with AI

साइबर अपराधियों से निपटने की हाईटेक तैयारी; पटना में खुला रिसर्च सेंटर, AI से होगी जांच

सी-डेक पटना के सहयोग से आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) में साइबर सुरक्षा एवं साइबर फॉरेंसिक के अनुसंधान एवं विकास केंद्र (रिसर्च एंड डेवलपमेंट) का शुभारंभ किया गया। जिसका उद्घाटन आर्थिक अपराध इकाई के अपर पुलिस महानिदेशक नैयर हसनैन खान ने इस केंद्र का उद्घाटन किया। जो साइबर अपराध रोकने में अहम साबित होगा।

sandeep हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाFri, 23 May 2025 10:27 PM
share Share
Follow Us on
साइबर अपराधियों से निपटने की हाईटेक तैयारी; पटना में खुला रिसर्च सेंटर, AI से होगी जांच

बिहार पुलिस ने राज्य में साइबर अपराध पर हाईटेक प्रहार की तैयारी की है। राज्य में साइबर अपराध के खिलाफ जांच क्षमताओं को मजबूत बनाने और डिजिटल सुरक्षा में नई खोज को प्रोत्साहित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। अनुसंधान के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) तकनीक का भी इस्तेमाल किया जाएगा। साइबर अपराधियों पर प्रहार के लिए शुक्रवार को सी-डेक, पटना के सहयोग से आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) में साइबर सुरक्षा एवं साइबर फॉरेंसिक के अनुसंधान एवं विकास केंद्र (रिसर्च एंड डेवलपमेंट) का शुभारंभ किया गया। आर्थिक अपराध इकाई के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) नैयर हसनैन खान ने इस केंद्र का उद्घाटन किया।

इस केंद्र के स्थापित होने के बाद अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ साइबर अपराध और साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में प्रभावी ढंग से कार्य करने में बिहार पुलिस सक्षम होगी। साथ ही, सी-डैक के वैज्ञानिकों और आर्थिक अपराध इकाई के अधिकारियों के बीच अपने-अपने क्षेत्र के अनुभव एवं उन्नत प्रौद्योगिकी के समन्वय के साथ जमीनी स्तर पर समस्याओं का समाधान करने की दिशा में प्रभावी कदम उठाया जा सकेगा। इस केंद्र के माध्यम से उभरते साइबर खतरों पर सक्रिय अनुसंधान एवं खतरे की खुफिया जानकारी तथा फॉरेंसिक विश्लेषण किया जाएगा। स्वदेशी अनुसंधान-उपकरण एवं सॉफ्टवेयर का विकास होगा।

ये भी पढ़ें:बिहार में साइबर ठगी का पाकिस्तानी कनेक्शन, पाकिस्तान के नंबर से बातचीत
ये भी पढ़ें:लोन दिलाने के नाम पर खाली होने लगे खाते; भागलपुर के कारोबारी से 3 करोड़ की ठगी
ये भी पढ़ें:खुद को IAS बताकर ईडी जांच का डर दिखाया, पटना के डॉक्टर से साइबर ठगी की कोशिश

ईओयू के अनुसार साइबर अपराध के मामलों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) आधारित अनुसंधान के ढांचे का निर्माण होगा और साइबर अपराध के मामलों में तेजी से कार्रवाई कर इस समस्या का समाधान भी शुरू होगा। पुलिस पदाधिकारियों एवं कानून प्रवर्तन एजेंसियों के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम भी यहां संचालित किए जाएंगे।

मौके पर सी-डैक, पटना के निदेशक आदित्य कुमार सिन्हा के साथ ही आर्थिक अपराध इकाई के उप महानिरीक्षक (साइबर) संजय कुमार, उप महानिरीक्षक डॉ. मानवजीत सिंह ढिल्लों, पुलिस अधीक्षक (साइबर) अमरकेश डी. और सी-डैक, पटना के संयुक्त निदेशक रितेश आर. धोटे मौजूद थे।

ये भी पढ़ें:सेना के रिटायर्ड अधिकारी से 1.90 करोड़ का साइबर फ्रॉड, कर्ज लेकर किया था निवेश
ये भी पढ़ें:फर्जी डॉक्यूमेंट्स से सिम कार्ड जारी, साइबर फ्रॉड में इस्तेमाल; CBI का खुलासा
ये भी पढ़ें:अनजान नंबर से कॉल मर्ज के पहले सोच लें,खाली हो जाएगा खाता? साइबर फ्रॉड की नई चाल
ये भी पढ़ें:हर दिन 10,000 से ज्यादा लोग हो रहे साइबर ठगी के शिकार, हैरान करने वाले आंकडे़

आर्थिक अपराध इकाई, पटना में सी-डैक, पटना के सहयोग से 25-26 जून को ‘साइबर हैकथॉन’ होगा। इसकी औपचारिक घोषणा उद्घाटन के मौके पर की गई। यह आयोजन देशभर के प्रतिभागियों को साइबर सुरक्षा और फॉरेंसिक से संबंधित समाधान विकसित करने के लिए प्रेरित करेगा। इसका उद्देश्य अत्याधुनिक अनुसंधान एवं कौशल विकास तथा साइबर खतरों के लिए व्यावहारिक समाधान तैयार करना है।

आपको बता दें बिहार में एक साल की अवधि में स्मार्ट फोन का उपयोग करने वाले करीब 40 लाख लोग साइबर ठगी का शिकार बने हैं। यानी प्रतिदिन औसतन 10 हजार 958 लोगों को साइबर अपराधियों ने तरह-तरह के तरीके से अपने जाल में फंसाया। दूरसंचार विभाग के अप्रैल 2024 से मार्च 2025 तक के आंकड़ों से यह चिंताजनक तस्वीर उजागर हुई है। राज्य में करीब साढ़े पांच करोड़ लोगों के पास स्मार्ट फोन हैं।