अली हसन कोटेदार एसोसिएशन के ब्लॉक अध्यक्ष मनोनीत
Bijnor News - आदर्श कोटेदार एवं उपभोक्ता वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक में लोकेश कुमार ने अली हसन को ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया। उन्होंने सभी डीलरों को अधिकारियों के उत्पीड़न से बचने और संगठन को सूचित करने की सलाह दी।...

आदर्श कोटेदार एवं उपभोक्ता वेलफेयर एसोसिएशन विकासखंड आंकू शाखा की आयोजित हुई। बैठक में जिला अध्यक्ष लोकेश कुमार ने फुलसंदा हीरा के अली हसन पुत्र साबिर को ब्लॉक अध्यक्ष मनोनित किया। शुक्रवार को ब्लॉक में आयोजित बैठक में जिलाध्यक्ष लोकेश कुमार अहलावत ने कहा कि प्रत्येक डीलर जागरूक रहे किसी भी अधिकारी के दबाव में अपना उत्पीड़न न होने दे कोई भी अधिकारी उत्पीड़न करने का प्रयास करता है उसे अधिकारी के बारे में तत्काल संगठन को बताएं संगठन अधिकारी के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए रणनीति बनाकर मोर्चा खोला जाएगा। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख राकेश चौधरी ने विचार व्यक्त किये।
बैठक को प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र कुमार, दीपक कुमार, खालिद अहमद जमालुद्दीन अंसारी, हाजी खुर्शीद, नरेंद्र सिंह,राम मूर्ति ने विचार व्यक्त किये।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।