Zakir Anwar Khan Announces Candidacy for Araria Assembly Elections with Supporters जाकिर अनवर अररिया से विधानसभा चुनाव लड़ेगें चुनाव, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsZakir Anwar Khan Announces Candidacy for Araria Assembly Elections with Supporters

जाकिर अनवर अररिया से विधानसभा चुनाव लड़ेगें चुनाव

समर्थकों के साथ रायसुमारी कर चुनाव लड़ने का किया एलान अररिया, निज संवाददाता अररिया और

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाSat, 24 May 2025 03:17 AM
share Share
Follow Us on
जाकिर अनवर अररिया से विधानसभा चुनाव लड़ेगें चुनाव

समर्थकों के साथ रायसुमारी कर चुनाव लड़ने का किया एलान अररिया, निज संवाददाता अररिया और फारबिसगंज के पूर्व विधायक व जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिलाध्यक्ष जाकिर अनवर खान ने अररिया विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेगें।शुक्रवार को शहर के खरहैया बस्ती स्थित आवास पर समर्थकों के साथ रायसुमारी कर अररिया से चुनाव लड़ने का एलान किया।जाकिर अनवर ने कहा कि समर्थकों व क्षेत्र की जनता से मिले फीडबैक के आधार पर उन्होंने अररिया से चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है।चुनावी कैम्पेन के उन्होंने अररिया में आवास भी ले लिया है और उनका चुनावी कार्यालय भी इसी आवास पर होगा। जाकिर अनवर खान ने कहा कि अगले महीने की अठारह जून को अररिया स्थित अपने आवास और कार्यालय में विधिवत रूप से शिफ्ट कर जाएंगे।जहां

से चुनावी कार्यक्रम का शंखदान किया जाएगा।विदित हो कि जाकिर अनवर पूर्व में दो बार विधायक रह चुके हैं। अररिया में भी वो 2010 में विधायक रह चुके है यहां उनके समर्थकों और शुभचिंतकों की बड़ी संख्या है।उन्होंने कहा कि आगामी 18 जून को अपने अररिया आवास पर अपने समर्थकों के साथ एक बड़ी बैठक करेंगे।इस मौके पर भोला शंकर तिवारी,अनवर राज, खुर्शीद खान,मो अरशद आलम,शम्स मुर्शीद रेजा बबलू,जाबिर अंसारी,तनवीर आलम, इफ्तेखार आलम,पूर्व मुखिया प्रतिनिधि राजा,मीर बबलू, सरफराज आलम,पूर्व मुखिया अबु मतीन,ज़कीउल होदा,तपन तिवारी के अलावा दर्जनों समर्थक मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।