Muzaffarnagar Police Conducts Verification Campaign for History Sheeters हिस्ट्रीशीटरों का सत्यापन अभियान, 1537 के घर पहुंची पुलिस , Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsMuzaffarnagar Police Conducts Verification Campaign for History Sheeters

हिस्ट्रीशीटरों का सत्यापन अभियान, 1537 के घर पहुंची पुलिस

Muzaffar-nagar News - मुजफ्फरनगर में पुलिस ने हिस्ट्रीशीटरों का सत्यापन अभियान चलाया है। पुलिस ने अब तक 1537 हिस्ट्रीशीटरों का सत्यापन किया है, जिसमें 22 की मौत हो चुकी है और 125 जेल में हैं। जनपद में वर्तमान में 1940...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरSat, 24 May 2025 03:18 AM
share Share
Follow Us on
हिस्ट्रीशीटरों का सत्यापन अभियान, 1537 के घर पहुंची पुलिस

मुजफ्फरनगर। जनपद में पुलिस ने हिस्ट्रीशीटरोंे को लेकर सत्यापन अभियान चलाया है। पुलिस घर घर पहुंचकर हिस्ट्रीशीटरों का सत्यपान कर रही है। पुलिस अभी 1537 हिस्ट्रीशीटरों का सत्यापन कर चुकी है , जिसमे 22 हिस्ट्रीशीटरों की मौत हो चुकी है, जबकि 125 हिस्ट्रीशीटर जेल में बंद है। अपराधियों पर अकुंश लगाने केलिए यूपी के सभी जनपदों में हिस्ट्रीशीटरों के लिए सत्यापन की अभियान चलाया जा रहा है। अधिकारियों के निर्देश पर बीट सिपाही से लेकर हल्का इंचार्ज घर-घर जाकर हिस्ट्रीशीटरों को भौतिक सत्यापन कर रही है। वर्तमान में कोन अपराध कर रहा है और कोन अन्य काम कर रहा है। वर्तमान में जनपद में हिस्ट्रीशीटरों की संख्या 1940 है।

शुक्रवार तक चले अभियान में पुलिस 1537 हिस्ट्रीशीटरों का सत्यापन कर चुकी है। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि उनके सर्किल के थानों में 946 हिस्ट्रीशीटर है। इनमें से अभी तक 533 हिस्ट्रीशीटरों को सत्यापन किया जा चुका है, जिसमे 10 हिस्ट्रीशीटर मृत पाए गए है, जबिक 70 जेल में बंद है। अभी 413 हिस्ट्रीशीटरों का सत्यापन होना अभी बाकी है। देहात सर्किल में 1005 हिस्ट्रीशीटर है। सत्यापन अभियान के दौरान 917 मौजूद मिले, 55 जेल में व 20 फरार मिले। इनमें 12 हिस्ट्रीशीटरों की मौत हो चुकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।