बिहार के 46 स्टार्टअप सेल का नेतृत्व कर रहा वैशाली
बिदुपुर के राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय वैशाली ने बिहार के 46 स्टार्टअप सेल में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। प्राचार्य डॉ. अनंत कुमार के नेतृत्व में, महाविद्यालय का लक्ष्य छात्रों को रोजगार देने के...

बिदुपुर l संवाद सूत्र स्थानीय चकसिकंदर स्थित विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, बिहार सरकार के अंतर्गत संचालित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय वैशाली पूरे बिहार के 46 स्टार्टअप सेल का लगातार नेतृत्व कर रहा है। तत्कालीन मासिक प्रगति पत्र के रिपोर्ट के हिसाब से 100 में 87 अंक प्राप्त कर बिहार में सर्वोच्च रहा। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनंत कुमार बताते हैं कि लगातार वैशाली जिले का स्टार्टअप सेल जो अभियंत्रण महाविद्यालय में स्थित है। सर्वोच्च स्थान प्राप्त करता रहा है। महाविद्यालय में व्यवस्थित पठन-पाठन, अनुशासन, सांस्कृतिक और खेलकूद गतिविधि के साथ ही छात्र-छात्राओं को मात्र रोजगार दिलाने का लक्ष्य न रखकर, रोजगार देने वाले बनाने की सरकार के उद्देश्य की पूर्ति के लिए महाविद्यालय परिवार लगातार प्रतिबद्ध है।
प्राचार्य ने बताया कि वैशाली जिले के स्टार्टअप सेल के समन्वयक इंजीनियर देवाशीष के कुशल नेतृत्व एवं प्रोफेसर इंचार्ज प्रो. सुमित लाल एवं प्रो. आलोक कुमार तथा प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं के समेकित प्रयास से पूरे बिहार में महाविद्यालय वैशाली नेतृत्व कर रहा है। मौके पर उपस्थित जिला कोऑर्डिनेटर इंजीनियर देवाशीष कुमार ने बताया कि पूरे बिहार के सभी स्टार्टअप सेल्स का 13 बिंदुओं के आधार पर अंक प्रदान किया जाता है। इसी के आधार पर स्थान निर्धारित की जाती है। मूल्यांकन के बिंदुओं में स्टार्टअप समर्थन सेल, अनुदान, सोशल मीडिया का योगदान, गतिविधि, आउटरीच प्रोग्राम, इवेंट्स, मेंटरिंग सेशन, उद्योग जगत से तालमेल, रोजगार परक शिक्षा, रोजगार के नवाचार में अतिरिक्त योगदान आदि शामिल है। वैशाली जिले के सर्वोच्च स्थान लाने के पीछे योजनावध तरीके से कार्य को संपन्न करना है। इंजीनियर देवाशीष ने स्पष्ट किया कि महाविद्यालय के प्राचार्य, प्रोफेसर तथा स्टाफ के साथ ही छात्र-छात्राओं का भरपूर सहयोग मिलता है। वैशाली जिले में 30 से ज्यादा स्टार्टअप सेल सक्रिय प्रत्येक 03 महीने पर छात्र-छात्राओं के टीम का परफॉर्मेंस के आधार पर समीक्षा करके उसमें बदलाव किया जाता है ताकि गुणवत्ता में कमी ना आए । वर्तमान में छात्र-छात्राओं की टीम का नेतृत्व अंकित राज के द्वारा किया जा रहा है जिसमें अमन कुमार, आयुष कुमार, दीपक कुमार तथा पुरुषोत्तम कुमार आदि शामिल हैं। वर्तमान में वैशाली जिले में 30 से ज्यादा स्टार्टअप सेल सक्रिय हैं। जिसमें पांच स्टार्टअप सेल राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय वैशाली के छात्र-छात्राओं के द्वारा चलाए जा रहे हैं। यह इस बात का सूचक है कि निश्चित रूप से महाविद्यालय का शैक्षणिक वातावरण रोजगार परक है, जो प्रोफेशनल एजुकेशन के मुख्य उद्देश्य की पूर्ति के तरफ लगातार बढ़ता हुआ साबित हो रहा है। महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बिहार में सर्वोच्च स्थान लाने के साथ ही पूरे महाविद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।