नौ टॉपर छात्रों को बांटी एक-एक हजार की छात्रवृत्ति
धरमघर के लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज के पूर्व छात्र नवीन चंद्र लोहनी ने अपने पिता केशव दत्त लोहनी की स्मृति में स्कूल के नौ टॉपरों को एक-एक हजार की छात्रवृत्ति और प्रमाण पत्र दिया। उन्होंने अगले...
धरमघर। बागेश्वर, संवाददाता लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज के पूर्व छात्र व चौधरी चरण सिंह विश्व विद्यालय मेरठ के डीन नवीन चंद्र लोहनी ने अपने पिता की स्मृति में स्कूल के नौ टॉपरों को एक-एक हजार की छात्रवृत्ति दी है। साथ ही एक प्रमाण पत्र भी दिया। यह छात्रवृत्ति उन्होंने अपने पिता केशव दत्त लोहनी की स्मृति में 2012 में शुरू की थी। अगले साल यह राशि दोगुनी करने की बात की है। शनिवार को इंटर कॉलेज परिसर में आयेाजित कार्यक्रम में उन्होंने अपने विद्यार्थी जीवन के अनुभव सांझा किए। विद्यार्थियों से नियमित पढ़ाई के साथ ही रोजाना अखबार पढ़ने को कहा।
उन्होंने कहा कि अखबार में पूरे देश-विदेश की जानकारी मिलती है। साथ ही यह दस्तावेत के रूम में भी काम आता है। पढ़ने के बाद प्रतियोगी परीक्षाओं में भी इनसे मदद मिलती है। सभी से लक्ष्य बनाकर पढ़ने को कहा। प्रधानाचार्य पीसी जोशी ने लोहनी का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। इस मौके पर प्रकाश पाठक, मनमोहन रावत, गोविंद नेगी, गोपाल वर्मा, दीप चंद्र लोहनी, कैलाश चंद्र पांडेय आदि मौजूद रहे। संचालन राजीव पपोला ने किया। --------------- इन्हें मिली छात्रवृत्ति - अमित राठौर कक्षा छह - प्रियंका कक्षा सात - दीपक राठौर- कक्षा आठ - बबीता पांडे- कक्षा नौ - दिव्यांशी- कक्षा दस - गीता भौर्याल- 11 ए - मीनाक्षी- कक्षा 11 बी - नेहा - कक्षा 12 ए - स्नेहा- कक्षा 12 बी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।