वंदेभारत सहित दर्जनों ट्रेनें स्टेशनों पर खड़ी रहीं, यात्री हलकान
Basti News - बस्ती। गोरखपुर-लखनऊ रेलमार्ग पर बभनान के पास अंडरपास में फ्री कास्ट बॉक्स व स्लैब
बस्ती। गोरखपुर-लखनऊ रेलमार्ग पर बभनान के पास अंडरपास में फ्री कास्ट बॉक्स व स्लैब डालने के लिए 6 बजे से रात 12 बजे तक लिए गए ब्लॉक के कारण शुक्रवार को विभिन्न स्टेशनों पर वंदे भारत समेत दर्जनों ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर तीन से चार घंटे तक खड़ी रहीं। यात्री दूध-पानी-भोजन के लिए परेशान हुए। ट्रेन रुकने का उचित कारण पता न चलने से नाराज यात्रियों ने प्लेटफार्म से लेकर पूछताछ केंद्र तक हंगामा किया। शुक्रवार को गोरखपुर गोंडा रेलखंड पर स्थित बभनान-गौर रेलवे स्टेशन के बीच अंडरपास पर प्रीकास्ट बॉक्स एवं स्लैब डालने के लिए रेलवे द्वारा देर शाम 6 बजे से 12 बजे रात तक ब्लॉक दिया गया।
ऐसे में डाउन लाइन से आने वाले साबरमती एक्सप्रेस को बभनान, दुर्ग एक्सप्रेस को स्वामी नारायण छपिया, इंटरसिटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस को बरुआचक, अयोध्याधाम सवारी गाड़ी लखपत नगर, लखनऊ बरौनी एक्सप्रेस मोतीगंज, गोंडा गोरखपुर पैसेंजर मोतीगंज,वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस को मनकापुर, छपरा स्पेशल को परसा तिवारी, गुड्डा साप्ताहिक एक्सप्रेस को मनकापुर, यशवंतपुर गोरखपुर एक्सप्रेस को झिलाही रेलवे स्टेशन पर खड़ा किया गया। बभनान रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर शाम 7:00 बजे खड़ी हुई साबरमती एक्सप्रेस के यात्री गर्मी से परेशान दिखाई दिए। यात्री ट्रेन से उतरकर प्लेटफार्म पर चद्दर डालकर समय बिता रहे थे। यात्रियों का कहना था कि छोटे-छोटे स्टेशनों पर ट्रेन खड़ी है। यात्री दूध-पानी-चाय के लिए परेशान हैं। वहीं आप लाइन से आने वाली गोरखपुर गोंडा सवारी गाड़ी गौर, अवध एक्सप्रेस बस्ती व अमृतसर एक्सप्रेस मुंडेरवा रेलवे स्टेशन पर खड़ी रहीं। ट्रेन रुकने का उचित कारण बताने के लिए कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।