17 मृतक आश्रितों को बांटे पांच-पांच लाख के चेक
Kausambi News - शनिवार को तहसील परिसर सभागार में एसडीएम ने मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा योजना के तहत 17 मृत किसानों के आश्रितों को पांच-पांच लाख रुपये के चेक वितरित किए। एसडीएम ने लाभार्थियों को पैसे का सही उपयोग...
तहसील परिसर सभागार में शनिवार को एसडीएम ने मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा के लाभार्थियों को पांच-पांच लाख रुपये का चेक वितरित किया। चेक पाकर लाभार्थियों की आंखें छलक आईं। जिन्हें ढांढ़स बंधाते हुए एसडीएम ने इस पैसे को जरूरी कार्यों में खर्च करने की सलाह दी। एसडीम आकाश सिंह ने कहा कि सरकार की तरफ से किसानों को खाद, बीज समेत हर तरह की सहायता दी जा रही है। मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा योजना भी किसानों को सामाजिक सुरक्षा देने वाली योजना है। इस योजना को मुख्यमंत्री ने प्रदेश के किसानों के लिए भी लागू किया है। खेती का काम करते समय किसान की विभिन्न दुर्घटनाओं में मौत भी हो जाती है।
ऐसी दशा में मृतक के परिवार को आर्थिक परेशानी झेलनी पड़ती है। सरकार ने पीड़ित परिवारों को पांच लाख रुपये देने की योजना लागू की गई है। इसी के तहत मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना अंतर्गत वर्ष 2024-25 और वर्ष 2025-26 के 17 मृत किसानों के आश्रितों को पांच-पांच लाख रुपये का चेक दिया गया। इस दौरान बारिश से गिरे कच्चे मकान के 23 लाभार्थियों को चार- चार हजार और दैवीय आपदा से मवेशियों के मौत पर सात लाभार्थियों को 37500-37500 का चेक दिया गया है। इस मौके पर पूर्व विधायक संजय कुमार गुप्ता, तहसीलदार पुष्पेंद्र गौतम, नायब तहसीलदार कपिल मिश्रा, राजस्व निरीक्षक अजय सिंह समेत हल्का लेखपाल मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।