भाषण प्रतियोगिता में संजय रहे अव्वल
विकासनगर। समाज सेवी स्व. आदर्श कुमार त्यागी की स्मृति में शनिवार को उनकी जयंती पर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बाबूगढ़ में शिक्षकों के लिए भाषण प्र

समाज सेवी स्व. आदर्श कुमार त्यागी की स्मृति में शनिवार को उनकी जयंती पर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बाबूगढ़ में शिक्षकों के लिए भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। ‘उत्तम समाज के निर्माण में अध्यापकों एवं अन्य की भूमिका विषय पर आधारित भाषण प्रतियोगिता में संजय प्रथम, बाज सिंह द्वितीय, गुलजार सिंह तीसरे स्थान पर रहे। सुभाष चमोली, परिणीता के विचारों को भी खूब सराहना मिली। प्रधानाचार्य कलीराम भट्ट ने कहा कि शिक्षक समाज का दर्पण होता है। एक शिक्षक ही समाज को सही दिशा देता है। उन्होंने कहा कि शिक्षक देश का भविष्य तय करता है। इस दौरान आयोजक पुष्पेंद्र त्यागी, सोनाली वर्मा, डॉ. अजय वर्मा, उर्वशी कुकरेती, स्वाती डबराल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।