यूसीसी में तत्काल पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें लापरवाही बरतने पर होगी कार्यवाही..डीएम
यूसीसी रजिस्ट्रेशन की समीक्षा बैठक में डीएम ने दिए निर्देश यूसीसी में तत्काल पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें लापरवाही बरतने पर होगी कार्यवाही..डीएम

डीएम कर्मेन्द्र सिंह ने शनिवार को बैठक में यूसीसी रजिस्ट्रेशन कार्यों की समीक्षा कर इसकी प्रगति की जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई अधिकारी और कर्मचारी अब तक यूसीसी पोर्टल पर पंजीकरण नहीं करवा पाए हैं, तो वे तत्काल पंजीकरण कराएं। किसी भी स्तर पर लापरवाही या शिथिलता पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों की समीक्षा कर कहा कि शिकायतों का निस्तारण सरलीकरण, समाधान, निस्तारण और संतुष्टि के मूलमंत्र के आधार पर किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगली बैठक में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।