Construction Site Accident Plumber Files Case Against Son-in-Law and Brother-in-Law निर्माण स्थल पर हादसा, दामाद-जीजा के खिलाफ केस, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsConstruction Site Accident Plumber Files Case Against Son-in-Law and Brother-in-Law

निर्माण स्थल पर हादसा, दामाद-जीजा के खिलाफ केस

नई दिल्ली में एक प्लंबर लाल मोहन ने अपने दामाद अमित और जीजा राजू के खिलाफ केस दर्ज कराया है। उन्होंने आरोप लगाया कि दोनों ने उन्हें कच्ची सीढ़ियों पर काम करने के लिए मजबूर किया, जिसके परिणामस्वरूप वह...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 24 May 2025 06:57 PM
share Share
Follow Us on
निर्माण स्थल पर हादसा, दामाद-जीजा के खिलाफ केस

नई दिल्ली, का.सं.। एक शख्स ने अपने दामाद और जीजा समेत तीन लोगों को कंस्ट्रक्शन साइट पर हुए एक हादसे का जिम्मेदार ठहराते हुए केस दर्ज कराया है। मामला आनंद विहार इलाके का है। पुलिस के मुताबिक, पीड़ित 45 वर्षीय लाल मोहन प्लांबरिंग का काम करते हैं। वह न्यू संजय अमर कॉलोनी, विश्वास नगर में रहते हैं। आरोप है कि 12 अप्रैल को पीड़ित के दमाद अमित और जीजा राजू ने सीबीडी ग्राउंड स्थित सैफरॉन बैंक्वेट हॉल में पानी का काम मिलने की जानकारी दी। अगले दिन शाम चार बजे वह बैंक्वेट हॉल पहुंचे, तो राजू और अमित ने उनसे कच्ची सीढ़ियों से ऊपर जाकर काम करने को कहा।

लाल मोहन का आरोप है कि हादसे की आशंका जताने के बावजूद उन्हें कच्ची सीढ़ियों पर चढ़ा दिया। काम दौरान सीढ़ियों से जुड़ी एक प्लाई टूट गई और वह नीचे आ गिरे। हादसे में पीड़ित के पैर में गंभीर चोटें आईं हैं। वह अब तक चलने में असमर्थ हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।