मदरसा के मामले में हो रही है राजनीति : एजाज
राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि भाजपा के पास बिहार में कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए वह मदरसा के मामले में राजनीति कर रही है। उन्होंने बताया कि मदरसा एजुकेशन बोर्ड और संस्कृत शिक्षा बोर्ड को मान्यता...
Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSat, 24 May 2025 06:57 PM

प्रदेश राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा है कि भाजपा के पास बिहार में कोई मुद्दा नहीं है। इसलिए वह मदरसा के मामले में राजनीति कर रही है। शनिवार को जारी बयान में राजद प्रवक्ता ने कहा कि मदरसा एजुकेशन बोर्ड और संस्कृत शिक्षा बोर्ड को सरकार से मान्यता प्राप्त है। इनके माध्यम से जो परीक्षा ली जाती है वह बिहार एजुकेशन बोर्ड के समकक्षीय होती है। फिर भी इस मसले में राजनीति की जा रही है। राज्य सरकार शिक्षा के क्षेत्र में ठोस काम नहीं कर रही है। इसलिए इस मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए मदरसा को राजनीति का केंद्र बनाया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।