Police Arrest Fourth Accused in Attack on Constable Deepak Gupta at Ram Bagh Railway Station सिपाही पर हमला करने वाला वांछित आरोपी निकला नाबालिग, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsPolice Arrest Fourth Accused in Attack on Constable Deepak Gupta at Ram Bagh Railway Station

सिपाही पर हमला करने वाला वांछित आरोपी निकला नाबालिग

Prayagraj News - रामबाग रेलवे स्टेशन पर सिपाही दीपक गुप्ता पर चाकू से हमले के मामले में फरार चौथे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह नाबालिग आरोपी है और उसकी पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है। पहले तीन आरोपियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 24 May 2025 06:56 PM
share Share
Follow Us on
सिपाही पर हमला करने वाला वांछित आरोपी निकला नाबालिग

रामबाग रेलवे स्टेशन पर सिपाही दीपक गुप्ता पर चाकू से हमला करने के मामले में फरार चल रहे चौथे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी नाबालिग है, लिहाजा पुलिस ने उसकी पहचान सार्वजनिक नहीं की है। बीते माह चार युवकों ने रामबाग रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने जा रहे सिपाही दीपक गुप्ता पर उस वक्त हमला कर दिया था, जब उन्होंने चोरी की कोशिश कर रहे एक आरोपी को पकड़ लिया था। साथी को छुड़ाने के लिए हमलावरों में से एक ने सिपाही के पेट में चाकू घोंप दिया था और चारों फरार हो गए थे। घटना के बाद तीन आरोपियों मुस्तकीम, सोनू कुमार और आजाद तिवारी को जीआरपी ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

इसमें चौथा आरोपी घटना के बाद से फरार था, जिसे अब पकड़ लिया गया है। पकड़े गए नाबालिग को ही सिपाही ने रामबाग स्टेशन पर चोरी के आरोप पकड़ा था। उसे बचाने के लिए साथी ने सिपाही पर हमला किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।